11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शवदाह गृह निर्माण स्थल का निरीक्षण, चार जनवरी से कार्य शुरू होने का आश्वासन

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाट पर प्रस्तावित एक विद्युत एवं चार पारंपरिक (लकड़ी आधारित) शवदाह गृह के निर्माण कार्य के विगत पांच माह से बंद रहने की खबर प्रमुखता से प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद काम अविलंब शुरू होने का आसार बना है

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाट पर प्रस्तावित एक विद्युत एवं चार पारंपरिक (लकड़ी आधारित) शवदाह गृह के निर्माण कार्य के विगत पांच माह से बंद रहने की खबर प्रमुखता से प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद काम अविलंब शुरू होने का आसार बना है. गुरुवार को बुडको के परियोजना निदेशक राजेश कुमार, उप परियोजना निदेशक मोहम्मद सद्दाम हुसैन तथा जूनियर इंजीनियर पंकज कुमार आनंद ने स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान बुडको के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि लगभग 8.85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह बहुप्रतीक्षित योजना अविलंब शुरू की जाएगी. एजेंसी के सुपरवाइजर सूरज कुमार ने अधिकारियों को जानकारी दी कि आगामी चार जनवरी से निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा और कार्य को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा. इसके पूरा होने से दाह संस्कार के लिए आने वाले परिजनों को काफी सुविधा और राहत मिलेगी. इसके बाद बुडको के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे नाला और सड़क निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. जेई ने बताया कि वार्ड संख्या 24 में वशिष्ठ झा के घर से अबजूगंज गुमटी तक नाला निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं महारानी स्थान से जवाहर यादव के घर के पास स्थित पुलिया तक आरसीसी नाला का निर्माण किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन के दक्षिण, महारानी स्थान से काली स्थान शाहाबाद तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. बताया कि इन तीनों योजनाओं की कुल लागत लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये है. कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई है और संबंधित एजेंसी को समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि विधायक प्रो ललित नारायण मंडल की अनुशंसा पर इन योजनाओं को स्वीकृति मिली है. नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नगर परिषद के दक्षिणी क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को आवागमन और स्वच्छता के लिहाज से भी बड़ा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel