14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: टीबी होने से पहले मिलेगी जानकारी, होगा स्किन टेस्ट

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में मंगलवार को टीबी बीमारी के संक्रमण व उपचार विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ

– जेएलएनएमसीएच में टीबी बीमारी के कारण व उपचार विषय पर सेमिनार

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में मंगलवार को टीबी बीमारी के संक्रमण व उपचार विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिसिन व टीबी चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ अविलेश कुमार ने की. सेमिनार में डॉ राजकमल चौधरी व डॉ दीनानाथ ने भाग लिया. डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ मेजर अवकाश कुमार ने टीबी इन्फेक्शन के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, टीबी इन्फेक्शन की नयी जांच सी-वाय स्किन टेस्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया. जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस पर यह जांच शुरू होगी.

समय पर हो सकेगी टीबी मरीजों की पहचानसी-वाई स्किन टेस्ट के जरिये समय से पहले टीबी संक्रमितों की पहचान हो जाती है. यह जांच त्वचा पर की जाती है. उन लोगों की जांच की जाएगी, जो टीबी संक्रमितों की संपर्क में रहते हैं. वहीं टीबी बीमारी के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मी हैं. ऐसे लोगों को हाई रिस्क श्रेणी में रखा जाता है. इस जांच से यह पुष्टि हो जाएगी कि शरीर में टीबी का बैक्टीरिया मौजूद है या नहीं. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संबंधित रोगी में भविष्य में टीबी होने की आशंका हो सकती है. इससे इलाज में आसानी होगी. सेमिनार में मेडिसिन, टीबी चेस्ट, पीएसएम समेत अन्य विभाग के चिकित्सकों एवं पीजी छात्रों ने भागीदारी की. मौके पर पीएसएम विभाग की डॉ उषा चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दीनानाथ, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार व जयवर्धन कुमार आदि उपस्थित थे.

एक हजार जांच किट मिलाजिला स्वास्थ्य समिति में एक हजार मरीजों के लिए जांच किट की आपूर्ति स्वास्थ्य विभाग ने की है. अब मायागंज व सदर अस्पताल में जांच के लिए दो-दो नर्सों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जांच की प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel