-महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीओ पर लगाया बहाना बनाने का आरोप
-वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल व महागठबंधन के अन्य नेता 22 को पहुंचेंगे भागलपुर
राहुल गांधी व महागठबंधन के अन्य नेताओं को कचहरी परिसर में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं देने का आरोप नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह पर लगाया गया है. महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर यह आरोप लगाया है. नेताओं ने बताया है कि वोटर अधिकार यात्रा के तहत 22 अगस्त को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी राजा, सीपीएम के महासचिव एम ए बेबी, मुकेश सहनी समेत अन्य नेता भागलपुर में यात्रा करेंगे. भागलपुर शहर की यात्रा करते हुए नवगछिया कचहरी मैदान रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन नेताओं ने बताया कि नवगछिया कचहरी मैदान में रात्रि विश्राम को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने 12 अगस्त को ही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अनुमति की मांग है. वह परमिशन देने में आनाकानी कर रहे हैं. मिलने से भी इनकार कर रहे थे. हमेशा बहाना बना रहे थे. कहा गया कि काफी दबाव के बाद एसडीओ नवगछिया इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधि से मिला, लेकिन विश्राम की अनुमति नहीं मिली.
चेतावनी दी गयी कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अगर मैदान आवंटित नहीं किया जाता है तो इसके खिलाफ इंडिया गठबंधन संयुक्त रूप राज्य एवं जिलास्तर पर आंदोलन करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल, भाकपा माले के प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, वीआईपी के प्रो विभांशु मंडल, राजद के प्रदेश महासचिव शैलेश कुमार, संजय मंडल, नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान , कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनामिका शर्मा, अम्बर इमाम, अख्तर हुसैन, शंकर सिंह अशोक, राजकुमार प्रसाद, शीतल सिंह निषाद, विजय राय, राजीव चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है