गोराडीह. प्रखंड के गरोहतिया हटिया मैदान में शनिवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मशहूर शायर व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार और बिहार के नेतृत्व पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, मैं यहां मजदूरी मांगने आया हूँ और राहुल गांधी की पदयात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्राा कर देश जोड़ा है, अब उस मेहनत की मजदूरी के रूप में प्रवीण सिंह कुशवाहा को वोट देकर विजयी बनाइए. इमरान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और दावा किया कि भाजपा ने उन्हें रिटायर कर दिया है. उनकी जगह ललन सिंह को तैयार कर दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री और अडानी को लाभ देने जैसे मुद्दों को उठाया तथा भागलपुर में एक हजार एकड़ जमीन फ्री देने का आरोप लगाया. सभा में इमरान ने शेरो-शायरी से जनता को जोड़ा.
कुछ घंटे बाद उसी मंच पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश और क्षेत्र की रक्षा केवल कांग्रेस कर सकती है और जनता से प्रवीण कुशवाहा को जिताने का आग्रह किया. उन्होंने अंगिका में इशारों में बिना नाम लिए राजद प्रत्याशी पर तीखे शब्द कहे, उन्होंने कहा यहां साइबेरियन पक्षी आएंगे और फिर साहिबगंज में जाकर गोली चलाएंगे, इनके फेर में नहीं पड़ियेगा, अपने वोट को बंटने नहीं दीजियेगा. लोगों से कहा कि वह माफिया की राजनीति में फंसने के बजाय कांग्रेस को वोट दें. सभा में दोनों नेताओं ने महागठबंधन व तेजस्वी यादव का कोई ज़िक्र नहीं किया.कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ने निकाला बाइक जुलूस
कहलगांव महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में भव्य बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस में हजारों युवा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पूरे क्षेत्र में जुलूस के दौरान प्रवीण सिंह कुशवाहा हाथ के निशान पर बटन दबाओ, विकास और बदलाव लाओ जैसे नारे गूंजते रहे. बाइक जुलूस कहलगांव के तीनों प्रखंड मुख्यालय से होकर विभिन्न पंचायतों, बाजारों और ग्रामीण इलाकों से होते क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद और समर्थन मांगते हुए आगे बढ़ा. जगह-जगह लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और पूरे उत्साह के साथ महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

