होली का त्योहार 14 व 15 मार्च को भागलपुर व आसपास के जिलों में मनाया जायेगा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
होली का त्योहार 14 व 15 मार्च को भागलपुर व आसपास के जिलों में मनाया जायेगा. वहीं 15 मार्च को सीबीएसई 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा भागलपुर जिले के नौ केंद्रों पर होगी. होली के दौरान परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को वाहनों के नहीं चलने से परेशानी होगी. वहीं सड़क पर हुड़दंग का भय बना रहेगा. इस समस्या को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को राहत दी है. बोर्ड ने अनुसार, 15 मार्च को होली के कारण अगर परीक्षा छूट गयी तो छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. छूटे विषय की परीक्षा के लिए फिर से स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों के हेड को पत्र जारी किया है. बोर्ड ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए तीन माह पहले ही परीक्षा का रूटिन जारी कर दिया था. कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12वीं के लिए हिंदी कोर (302) / हिंदी ऐच्छिक (002) के लिए 15 मार्च की तिथि तय है. इधर, बोर्ड की नीति के अनुसार राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है. छूटे विषय वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे. तिथि जल्द तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है