वरीय संवाददाता, भागलपुर
गर्म पछिया हवा चलने से जिले में गर्मी और बढ़ गयी. दोपहर में घरों से निकले लोगों को तेज धूप से परेशानी हुई. शुष्क हवा चलने से प्यास से हलक सूख रही है. 29 मार्च को अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रहा. सुबह हवा में नमी 84 प्रतिशत रही. हवा की गति 6.1 किमी/घंटा रही. हवा की गति तेज रहने से धूल व सूखे पत्ते सड़क पर उड़ते रहे. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 31 मार्च तक जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. एक व दो अप्रैल को जिले में कहीं कहीं बूंदा बांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री के बीच रहेगा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार आम के छोटे टिकोले में किसी प्रकार का कृषि रसायन का प्रयोग नहीं करें. विकृत दिखने वाले मंजर को तोड़कर बाग से बाहर ले जाकर जला दें या जमीन में गाड़ दें.आइआइटी गांधीनगर अहमदाबाद में मंजूषा कला की कार्यशाला
अंग क्षेत्र की लोककला मंजूषा कला दिन व दिन देश में परचम लहराता जा रहा है. स्किप मैके की ओर से विरासत 2025 के तहत आइआइटी गांधीनगर अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित मंजूषा कला, अंगिका पेंटिंग, व्याख्यान सह प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुआ है. मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के संचालन में युवा कलाकार अमन सागर के साथ आइआइटी गांधीनगर पहुंचे. स्पिक मैके के संस्थापक डॉ किरण सेठ मंजूषा पेंटिंग और बिहुला विषहरी की गाथा को सुनकर बहुत प्रभावित हुए. कार्यशाला में विद्यार्थी अंगिका पेंटिंग सीख रहे हैं. स्पिक मैके गुजरात चेप्टर के जिगीशा, आइआइटी गांधी नगर के वालेंटियर एवं प्रोफेसर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है