गोपालपुर एनएच-31 पर सुबह से ही लंबा जाम लगने से गाड़ियों के आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. जाम कटिहार तक होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. जाम की सूचना पर गोपालपुर थाना पुलिस के दारोगा शिवनंदन सहनी दल बल के साथ एनएच-31 मकंदपुर चौक पर पहुंचे और गाड़ियों को दोनों तरफ से पुलिस बलों के सहयोग से निकलवाया. नवगछिया बाजार व गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के आवागमन मकंदपुर चौक होकर होता है. जिस कारण मकंदपुर चौक पर चारों तरफ जाम से अफरा-तफरी मची थी. एनएच-31 पर पिछले तीन दिनों से जाम होने से लोग हलकान व परेशान हैं. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने जाम होने के कारणों की जानकारी नहीं दी.
एनएच-80 पर दिनभर लगा भीषण जाम, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड फंसी
कहलगांव शहर में एनएच-80 पर गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर भीषण जाम लगा रहा. आम वाहनों के साथ एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जाम में घंटों फंसी रही. इससे लोगों में आक्रोश देखा गया. जाम का सबसे बड़ा कारण एनएच-80 पर जारी निर्माण कार्य बताया जा रहा है. वर्तमान में शहर के भीतर लगभग डेढ़ किलोमीटर हिस्से में निर्माण कंपनी सड़क को कई स्थानों पर खोद कर छोड़ दी है, जिससे वन-वे परिचालन हो रहा है. कंपनी की धीमी व मनमानी कार्यशैली से स्थानीय लोग परेशान हैं. एनएच-80 पर अतिक्रमण, टोटो-टेंपो का बेतरतीब परिचालन और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश जाम को बढ़ा रहा है. शहर के कई हिस्सों में सड़क पर अतिक्रमण से सड़क संकरी हो चुकी है, जिससे थोड़े से दबाव में जाम की स्थिति बन जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और एनएच निर्माण कंपनी से अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था, तेज निर्माण कार्य और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

