जिले के 122 शिक्षकों व कर्मियों की समस्या जल्द दूर होगी. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 15 को कैंप लगाकर सेवांत लाभ, बकाया वेतन व अंतर वेतन लंबित मामले की सुनवाई की जायेगी. इसे लेकर डीइओ कार्यालय से मंगलवार को पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सभागार में सभी कोटि के सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी की सुनवाई 15 जनवरी को दोपहर 12.30 से दो बजे तक की जायेगी. उक्त मामले को लेकर प्रभात खबर में 10 जनवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद जिला शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. आनन-फानन में कार्यालय आदेश जारी किया है. मालूम हो कि 122 शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों ने आरडीडीई को भी लिखित शिकायत की थी. आरडीडीई ने मामले में डीईओ और डीपीओ को निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर निष्पादन करते हुए रिपोर्ट मांगी थी. शिक्षा विभाग से जारी पत्र में कहा गया कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी की निर्धारित तिथि पर कैंप में त्वरित गति से समस्या निष्पादन किया जायेगा. डीईओ ने डीपीओ स्थापना व संबंधित सहायक को कैंप की तैयारी का जिम्मा सौंपा है. साथ ही प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक को भी कैंप में शामिल होने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

