– बरारी पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार तीन आरोपितों को भेजा जेल- पिस्टल के लिए आकाश एक सप्ताह रखने का लेता था 4800 रुपये, स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा
– जीरोमाइल पुलिस द्वारा भी एक दिन पूर्व भाई की शादी में फायरिंग करने जा रहे नाबालिग को पकड़ा थासंवाददाता, भागलपुर
हथियार को खरीदने और बेचने का अवैध कारोबार तो जिला में फल-फूल रहा था, पर बरारी में एक दिन पूर्व हथियारों के साथ हुई गिरफ्तारी के मामले ने एक हैरतंगेज खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपितों की स्वीकारोक्ति बयान में इस बात का खुलासा हुआ है कि अब शहर में धड़ल्ले से अवैध हथियारों को भाड़ा पर देने का कारोबार फल-फूल रहा है. बरारी थाना पुलिस द्वारा हथियार के साथ गिरफ्तार किय गये बेगूसराय जिला के बभनगांवा स्थित बिरपुर निवासी ब्रजेश कुमार और रजौरा के रहने वाले केशव कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है.
भागलपुर में शादी समारोह में जा रहा था शामिल होने
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग भागलपुर में एक शादी समारोह में जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने बेगूसराय के रहने वाले अपने कुछ परिचित लोगों से भागलपुर में हथियार उपलब्ध कराने को कहा था. जिस पर उनके दोस्तों ने मुंदीचक के रहने वाले आकाश कुमार से संपर्क करने को कहा था. आकाश से संपर्क करने के बाद उसने उसे अपने घर पर बुलाया. जहां उसने पिस्टल को भाड़ा पर देने और गोलियों को बेचने की बात कही थी. एक सप्ताह के लिए हथियार का भाड़ा एक 4800 रुपये तय हुआ और वे लोग आकाश से हथियार लेकर शादी में चले गये थे.शादी समारोह में मिस फायर हो गयी थी गोली
शादी समारोह में फायर करने की कोशिश भी की पर आकाश से मिली दोनों गोली मिस्फायर हो गयी. इसके बाद पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस मुंदीचक के एनसी चटर्जी रोड स्थित मस्जिद के समीप आकाश के घर पर पहुंची. जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने कपड़ों के भीतर छिपा कर रखी ऑटोमैटिक पिस्टल की बरामदगी की और फिर आकाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को बरारी पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

