15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टाइफाइड, मलेरिया व वायरल फीवर से आधा दर्जन छात्र बीमार, इलाज कराने घर गये

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो में रहने वाले छात्र बीमारी के चपेट में आ रहे हैं.

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो में रहने वाले छात्र बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. इसे लेकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच भय जैसा माहौल है. यहां के करीब आधा दर्जन छात्र टाइफाइड, मलेरिया व वायरल फीवर से परेशान है. इलाज कराने के लिए घर चले गये हैं. हालांकि कुछ इलाज कराकर एक-दो दिन पहले छात्रावास लौट आये है. दरअसल, छात्रावास कैंपस में नाला का गंदा पानी लंबे समय से जमा है. छात्रावास के बाहर मुख्य सड़क पर भी नाला का गंदा पानी घुटना भर से ज्यादा जमा है. इसी गंदा पानी से होकर छात्रावास आना जाना पड़ रहा है. वहीं, छात्रावास में रहने वाले छात्रों का कहना था कि कई बार गंदा पानी के निकासी के लिए नगर निगम व कल्याण विभाग में आवेदन दिया गया. लेकिन ठोस पहल नहीं की गयी. छात्रावास के प्रीफेक्ट कुंदन कुमार ने बताया कि चार साल से छात्रावास में यही हालत है. इस बार भी जून से ही परबत्ती, साहेबगंज सहित अन्य मोहल्ले का नाला का पानी छात्रावास जाने वाले रास्ते में जमा हो गया है. जब पानी का दबाव बढ़ता है, तो छात्रावास के कैंपस में फैलने लगता है. यहां तक की कमरा के अंदर भी पहुंच जाता है. यहां रहने वाले छात्रों ने बताया कि भैरवा तालाब में गिरने वाले पानी के रास्ते को बंद कर दिया गया है. इसके बाद से पानी का निकासी नहीं होती है. सारा पानी छात्रावास के कैंपस में और मुख्य सड़क पर जमा रहता है. छात्रों ने बताया कि छात्र उत्तम कुमार, रूदल कुमार व कुंदन कुमार को टाइफाइड हो गया. जबकि छात्र आशीष कुमार व राजन कुमार को मलेरिया हो गया. छात्र गौरव कुमार वायरल फीवर से ग्रसित है. प्रीफेक्ट कुंदन कुमार ने बताया बीमार होने के बाद छात्र अपने-अपने घर चले गये थे. ठीक होने के बाद कुछ छात्र लौट आये हैं. क्योंकि बीपीएससी परीक्षा होनी है. छात्रों ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के बीच बीमार होने का भय बना हुआ है. इसे लेकर कुछ छात्र खुद से पानी निकासी के लिए गुुरुवार को नाला की सफाई करने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel