भागलपुर
. जिले से हज यात्रा के लिए आजमीने हज का जत्था बुधवार की रात भागलपुर-हावड़ा ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हो गया. स्टेशन परिसर में आजमीने हज का अरहम ट्रस्ट की तरफ से स्वागत किया गया. हज यात्रा पर जाने वालों में वसी अहमद, अब्दुल कादिर उर्फ महसर व मदीना खातून है. ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने बताया कि कोलकाता से मदीना के लिए 16 मई को उड़ान भरेंगे. इस दौरान विशेष दुआ करायेगी. देश व दुनिया में शांति व अमन बनी रहे. हज यात्रा पर जा रहे लोगों को छोड़ने के लिए स्टेशन परिसर में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. मौके पर फैयाज उर्फ मुन्ना, सलाउद्दीन, मोबिन, तनवीर, रिजवान आलम, बादे सबा, रज़ी अहमद जलील, तारिख, महबूब, अमीरुद्दीन मुन्ना, शहंशाह, तबरेज, महताब, आबिद आदि मौजूद थे.आरोपितों की जमानत याचिका खारिज
भागलपुर.
कपड़े की गांठ सहित वाहन गायब करने के मामले में कांड के आरोपितों की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है. मालूम हो कि बरारी थाना क्षेत्र से 13 गांठ कपड़ा लदे वाहन को गायब करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसकी प्राथमिकी वाहन मालिक ने दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था. जबकि इसी वर्ष सामने आये शादी की नीयत से अपहरण मामले के आरोपित आलोक कुमार और जोगसर थाना में पिछले साल दर्ज हत्या के प्रयास मामले के आरोपित किशोर की जमानत याचिका संबंधित न्यायालय ने खारिज कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है