वाहन कारोबारियों को झटका
– हरेक साल विश्वकर्मा पूजा पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेहतर कारोबार होता है, इस बार जीएसटी की नयी दरें 22 सितंबर से लागू हो रही है, इससे ग्राहक पांच दिन के लिए थम से गये हैं– कहीं शून्य है कारोबार का ग्राफ, तो कहीं बुकिंग करके संतोष करना पड़ रहा, कहीं अतिरिक्त छूट देकर सामान्य कारोबार का किया जा रहा प्रयासप्रभात खासदीपक राव, भागलपुर
विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर बुधवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारियों की तैयारी धरी की धरी रह गयी और आमद के पहिये पर जीएसटी का ब्रेक लग गया है. हर साल विश्वकर्मा पूजा पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारोबार की बहार आती थी. इसके विपरीत जीएसटी की नयी दरें विश्वकर्मा पूजा के बाद 22 सितंबर को लागू होगी. ऐसे में लोग अपनी खरीदारी को पांच दिनों के लिए रोक लिये हैं. एक ओर जहां विश्वकर्मा पूजा के बाद वाहनों की खरीद पर उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर विश्वकर्मा पूजा पर कारोबारियों की परेशानी बढ़ गयी है.
पहले शुरू हो जाती थी बुकिंग और पसंदीदा रंग, गाड़ी के लिए करते थे इंतजार
बाजार विशेषज्ञों की मानें तो कारोबार में पांच गुनी तेजी आती थी. केवल विश्वकर्मा पूजा पर 20 करोड़ से अधिक का कारोबार होता था. शोरूम के संचालकों की मानें, तो जिले में 900 से 1000 टू-व्हीलर एवं 100 से अधिक फोर व्हीलर व अन्य कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री होती थी. इतना ही नहीं कई कारणों से फोर व्हीलर का स्टॉक तक कम हो जाता था. एक माह से पहले ही बुकिंग शुरू हो जाती थी. कभी-कभी विश्वकर्मा पूजा पर पसंदीदा रंग व गाड़ी नहीं मिल पाती थी और आगे की तिथि का इंतजार करना पड़ता था.अधिकतर वाहन कारोबारियों को है अब नवरात्र का इंतजार
सिल्क सिटी के अधिकतर वाहन कारोबारियों को 22 सितंबर को जीएसटी की नई दरें लागू होने व नवरात्र शुरू होने के साथ ही अष्टमी तिथि का इंतजार है. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि उनके एक शोरूम से केवल 125 गाड़ियों की डिलीवरी होती थी, जबकि पूरे जिले में हीरो की 500 गाड़ियों की बिक्री होती थी. इससे तीन से चार करोड़ का कारोबार होता था. इस बार 22 सितंबर व दुर्गा पूजा की अष्टमी तिथि के लिए गाड़ियों की बुकिंग करेंगे. फिर भी पुरानी बुकिंग वाले क्लाइंट को विशेष डिस्काउंट का लाभ देकर डिलीवरी भी करेंगे. हालांकि इसे शून्य कारोबार ही कह सकते हैं. वहीं, होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि पहले जिले में होंडा की 150 बाइक की बिक्री होती थी और दो करोड़ का कारोबार होता था. इस बार जीएसटी की नयी दरें लागू होने के कारण विश्वकर्मा पूजा का कारोबार दुर्गा पूजा अष्टमी तिथि पर शिफ्ट हो गया.इस बार नहीं के बराबर हो रहा कारोबार
बजाज शोरूम के संचालक आशीष व रंजन ने बताया कि 120 गाड़ियाें से डेढ़ कराेड़ का काराेबार हाेता था, लेकिन इस बार नहीं के बराबर काराेबार हाेगा. टीवीएस शाेरूम के संचालक राजेश सिंहानिया ने बताया कि इस बार विश्वकर्मा पूजा पर कमजाेर बाजार है. उपभोक्ता जीएसटी की कम दर का इंतजार कर रहे हैं. एक लाख में 10 हजार तक का फायदा उठाना चाहेगा. दशहरा के दौरान गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी.फोर व्हीलर में टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत कुमार पांडेय ने बताया कि उनके यहां से 15 गाड़ियों की बिक्री होगी. बुकिंग 60 गाड़ियाें की होगी. डेढ़ से दो करोड़ का कारोबार होगा. कंपनी की ओर से कई गाड़ियों पर जीएसटी वाली विशेष छूट पहले ही दी जा रही है. इससे उनके यहां 15 गाड़ियों की डिलीवरी होगी. वहीं हुंडई के सेल्स हेड नीरज कुमार ने बताया कि उनके यहां 15 से गाड़ी की बिक्री होती थी, जिससे दो करोड़ का कारोबार होता था. इस बार पहले एनएच 80 बनने, फिर बाढ़ और अब जीएसटी की नयी दर लागू होने की तिथि आगे होने के कारण कारोबार पर असर पड़ा है. विश्वकर्मा पूजा पर शून्य कारोबार होगा. वाहनों की बुकिंग होगी.टैक्स में छूट से बाइक और कार खरीदारों की बल्ले-बल्ले
जीएसटी की नयी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. इससे दोपहिया वाहन के साथ-साथ फोर ह्वीलर खरीदने वालों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. बाइक की खरीद पर लगभग 7,000 से 20,000 रुपये तक की बचत होगी, तो अर्टिगा और ब्रेजा जैसी कार खरीदने पर ग्राहकों को 30,690 रुपये तक की बचत होगी. यह बचत अकेले एक्स शोरूम कीमतों पर होगी. इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन की कीमतों में भी कमी आयेगी, जिससे कुल लागत में और कटौती होगी. जीएसटी कटौती के बाद एक्स शोरूम, रोड टैक्स और इंश्योरेंस को मिला कर अर्टिगा में अनुमानित कटौती 35,988 से 48,809 रुपये होने वाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

