14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की पूर्णिमा को भव्य गंगा महाआरती

श्रावणी मेला में गंगा की भव्य महाआरती हर रोज की गयी. सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन महाआरती में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.

श्रावणी मेला में गंगा की भव्य महाआरती हर रोज की गयी. सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन महाआरती में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. जिला प्रशासन के सहयोग से महाआरती जाह्नवी गंगा महाआरती महासभा की ओर से की जा रही है. महासभा के महामंत्री संजीव झा ने बताया कि गंगा महाआरती पंडित द्वारा बनारस की तर्ज पर गंगा घाट पर की गयी. जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता सहित शिव तांडव व कई श्लोक व मंत्र से देर शाम गंगा तट पर शिव के साथ मां गंगा की भक्ति में कांवरिये लीन देखे गये. महाआरती की एक झलक पाने को सभी आतुर दिखे. दूर-दूर से पहुंचे कांवरिया के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ महाआरती देखने उमड़ी.

सूफी गायिका डॉ ममता जोशी के गानों पर झूमे कांवरिया

नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला समापन पर सोमवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूफी गायिका डॉ ममता जोशी ने कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. डॉ ममता ने सबसे पहले करपुरगौरं करुणावतारं..की प्रस्तुति दी. इसके बाद हाथ में डमरू, पैर में घुंघरू भोले बाबा नाचे… भोला को कैसे मैं मनाऊं ये मेरा भोला ना माने…..आदि कई गानों से कांवरिया व आम लोग आनंदित हो गये. अन्य कलाकारों ने भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे कांवरिया

श्रावणी मेला में भागलपुर जिला के अंतिम कांवरिया शिविर में सोमवार को धांधी-बेलारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई आकर्षक भक्ति गीतों पर कांवरिया आनंदित हुए. उद्घोषक अजय अटल ने बताया कि कई भक्ति गीत प्रस्तुत किया. कांवरिया झूमने को विवश हो गये. कृष्ण एवं राधा पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गयी.

नपं अकबरनगर स्थानीय प्रशासन को करेगी सम्मानित

नगर पंचायत अकबरनगर में रविवार को बिहुला विषहरी पूजा, सावन की अंतिम सोमवारी व रक्षाबंधन एक साथ होने से कांवरिया की भारी भीड़ अकबरनगर में हो गयी. अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग, अकबरनगर-सुलतानगंज, भागलपुर सभी मार्ग रविवार शाम से देर रात तक जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद जाम हटा. पुलिस-पब्लिक समन्वय बनाये रखने व काम के प्रति तत्परता को देखते हुए नगर पंचायत अकबरनगर ने अकबरनगर थाना पुलिस को सम्मानित करने का निर्णय लिया. अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीत कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी को मंगलवार को सम्मानित किया जायेगा. समन्वय बना कर पुलिस मित्र का गठन की मांग रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है.

Bhagalpur News Today : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें