पीरपैंती शादीपुर में महावीर फुटबॉल क्लब शादीपुर का समापन समारोह फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ. यह मैच गोविंदपुर और पोखरा के बीच खेला गया. गोविंदपुर की टीम 0-2 से विजयी घोषित हुई. विजेता टीम को पांच हजार रुपये व कप से व उपविजेता टीम को तीन हजार रुपये व कप से सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू कुजूर व सीरीज का पुरस्कार संतोष मुर्मू को दिया गया. मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजेश रंजन पूर्व विधायक महागामा, विवेकानंद गुप्ता, सोनी कुमारी, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह, अमरेंद्र कुमार, वरुण गोस्वामी ने संयुक्त रूप से टीमों को पुरस्कृत किया. उद्घोषक गोपाल कुमार सिन्हा ने अपना योगदान दिया.
मवि रामचंद्रपुर के प्रधानाध्यापक निलंबित
गोराडीह मवि रामचंद्रपुर के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है. 22 अक्तूबर को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभात केसरी ने कहलगांव विस क्षेत्र के मतदान केंद्र 79 (मवि रामचंद्रपुर) का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में सुबह 9:45 बजे तक विद्यालय के सभी कमरे बंद पाये गये, जिससे मतदान केंद्र का निरीक्षण कार्य प्रभावित हुआ. जानकारी बीडीओ ने अनुमंडल पदाधिकारी को दी. कहलगांव विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक पर समय पर विद्यालय नहीं खोलने व कर्तव्य हीनता का आरोप लगा अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की थी.उक्त अनुशंसा पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने बिहार राज्य सरकारी सेवक (आचरण) नियमावली 2005 के तहत मंगलवार को प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत
पीरपैंती प्रखंड के हीरानंद गांव में अपने मौसी के यहां रह रहे प्रिंस कुमार(8) की रंगू राय नदी के छठ घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हाे गयी. पिता रिंकू राय का रो-रो कर बुरा हाल है. गहरे पानी में चले जाने से बच्चा डूब रहा था, जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित पानी से निकाल लिया. आनन फानन में रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुखिया दीपक सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

