– जीविका महिला संवाद कार्यक्रम में बोलीं महिलाएं
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जीविका को सहकारी बैंक के रूप में स्थापित करने की दिशा में बिहार सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना आभार प्रकट किया. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने कहा कि जीविका को भी एक बैंक के रूप में देखने का महिलाओं का सपना अब पूरा होने वाला है. सरकार के निर्णय से महिलाएं काफी खुश हैं. खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में पूजा कुमारी ने कहा कि महिलाएं चाहती थीं कि जीविका संकुल स्तरीय संघ को बैंक के रूप में मान्यता मिले. बुक कीपर के रूप में काम करने वाली पूजा ने कहा कि सरकार ने आज हमारे सपने को साकार किया है. वहीं, पीरपैंती प्रखंड के बंधु जयराम पंचायत में साक्षी जीविका ग्राम संगठन की दीदियों ने भी सरकार के फैसले को सराहा.गोराडीह के सोनोडीह पंचायत में आयोजित हुआ महिला संवाद
गोराडीह के सोनोडीह पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने भी बिहार सरकार के निर्णय की सराहना की. सबौर, जगदीशपुर, कहलगांव, बिहपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड और गोपालपुर प्रखंड की जीविका दीदियों ने भी सरकार के निर्णय की तारीफ की्. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि हमारी आकांक्षाओं को अब उम्मीदों के पंख लग गए हैं. इसलिए कि सरकार हमारी मांगों को पूरा कर रही है.भागलपुर जिले के 30 ग्राम संगठनों में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आज साढ़े छह हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लेकर अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और अपनी मांगें को रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है