सात निश्चय पार्ट तीन के तहत सरकार ने बिहार में उद्योग वृहत पैमाने पर विस्तार करने का संकल्प लिया है. साथ ही अपने उन लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहती है, जो बाहर रहते हैं. अगर वे स्थानीय स्तर पर काम करेंगे, तो हमारी उत्पादकता बढ़ेगी. साथ ही उन्हें अपने परिवार के साथ रहने का अवसर प्राप्त होगा. हमारे राज्य का तीव्र विकास होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को भागलपुर के रेशम भवना, जीरोमाइल में प्रदेश सरकार की ओर से समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार अंतर्गत उद्योग संवाद में कही. डीएम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने बताया कि राज्य और जिला में उद्योग विस्तार को लेकर उद्यमियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्थानीय उद्यमियों के साथ उद्योग संवाद का आयोजन किया गया. उद्यमियों को उद्योग के विकास एवं विस्तार हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया गया गया. इससे पहले जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने बिहार उद्योग निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 के संबंध में बताया. फिर सभी उद्योगपति से उद्योग की समस्या को जाना. डीएम के निर्देश पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने भागलपुर में उद्योग के विस्तार को लेकर उपलब्ध सुविधाओं तथा भविष्य में मुहैया होने वाली संस्थागत सुविधाओं के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें उद्योग की स्थापना के लिए शहरी क्षेत्र के समीप जमीन की आवश्यकता पड़ती है. एमएसएमई से निबंधित प्रोडक्शन ग्रुप के उद्यमी ने बताया कि हमारे उत्पाद सरसों तेल, आटा ,बेसन इत्यादि का जिला स्तर पर प्रयोग किया जाये, ताकि हमें यहीं बाजार उपलब्ध हो सके. इस पर पहल होनी चाहिए. स्कूल बैग बनाने वाले एक उद्यमी ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष 60000 स्कूल बैग बनाते हैं. अगर जिला स्तर पर विद्यालयों में आपूर्ति के लिए इसका टेंडर हो तो उन्हें आपूर्ति करने में आसानी होगी. कई उद्यमियों ने बताया कि बियाडा में साफ सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था की आवश्यकता है. साथ ही स्थानीय स्तर पर कुशल श्रम संसाधन की कमी है. डीएम ने इंटर्नशिप पर लोगों को रखकर उन्हें स्किल्ड करने का सुझाव दिया. बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक भागलपुर, जीएम डीआईसी, सहित स्थानीय उद्यमी गण एवं बैंकों के प्रतिनिधि,बिआडा, बिजली विभाग, नियोजन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

