13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर के गोराडीह, बिहपुर व सन्हौला में सबसे अधिक हैं मधुमेह के मरीज

14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार जिले में इसी साल एक अप्रैल से 12 नवंबर तक मधुमेह मरीजों की स्क्रिनिंग करायी गयी.

दीपक राव

14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार जिले में इसी साल एक अप्रैल से 12 नवंबर तक मधुमेह मरीजों की स्क्रिनिंग करायी गयी. गोराडीह में सबसे अधिक मरीज 1882 मरीज, फिर बिहपुर में 1214 व इसके बाद सन्हौला में 1055 जांच रिपोर्ट में नये मरीज मिले. सबसे कम मरीज इस्माइलपुर में 99 मरीज मिले हैं. जिले के सभी 16 प्रखंडों में 9274 मधुमेह के नये मरीज मिले हैं. यह चिंता का विषय है.

जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि कोरोना काल के बाद लगातार मधुमेह के रोगी बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार स्क्रिनिंग की जा रही है. एक अप्रैल से लेकर 12 नवंबर 2025 की ताजा रिपोर्ट जारी की गयी है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों के एनसीडी क्लिनिक से प्राप्त डाटा के अनुसार 9274 मधुमेह के मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक लापरवाह हैं. इस कारण महिलाएं भी मधुमेह से ग्रस्त हो रही हैं. असमय भोजन करना, अनावश्यक तनाव लेना, रेस्ट नहीं करना, समय से पहले जग जाना, व्यायाम के लिए समय नहीं निकालना आदि उनकी दिनचर्या में शामिल है. अपने जीवनशैली में बदलाव लाकर ही मधुमेह से बचाव किया जा सकता है. वरीय चिकित्सक विनय कुमार झा ने बताया कि अभी लगभग 10 से 12 प्रतिशत शहरी आबादी को मधुमेह की बीमारी है, तो छह से सात प्रतिशत ग्रामीण आबादी को. भागलपुर में 15 प्रतिशत प्रिडायबिटिक मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 2025 का मधुमेह थीम है मधुमेह और स्वास्थ्य. अपने कार्य स्थल के बारे में भी जानें. ओवर हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी है. मधुमेह किसी उम्र में हो सकता है.

जीवनशैली सुधारना जरूरीबिहार आइएमए के पूर्व राज्य अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि विश्व के 42 करोड़ मधुमेह के मरीजों में 20 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. इनमें भी 10 महिलाओं में एक महिला इससे ग्रसित हो जाती है. पांच में से एक महिला प्रेगनेंट रहती है. इससे बच्चे भी इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि पहले यह बीमारी महिलाओं में कम होती थी, लेकिन अब यह बीमारी महिलाओं में लगातार बढ़ रही है. इसका मूल कारण जीवनशैली बेहतर नहीं होना है. महिलाएं अपनी जीवनशैली में बदलाव नहीं लाती हैं. मॉर्निंग वॉक करने वालों में भी 20 से 30 प्रतिशत ही महिलाएं होती है. उन्होंने बताया कि शहर में महिलाएं फास्ट फूड व होटल-रेस्टोरेंट का भोजन अधिक पसंद करती हैं. इसकी तुलना में गांव की महिलाएं हेल्दी फूड लेने के साथ-साथ काम भी करती हैं. फिर भी गांव में भी महिलाओं की जीवनशैली ठीक नहीं है. असमय भोजन लेना, बिना कारण तनाव लेना मधुमेह का कारण बनता है.

————मधुमेह रोग के दुष्परिणामआंखों की रोशनी जा सकतीकिडनी रोग की बीमारी होने का खतरा दोगुना होता हैमधुमेह के रोगियों में ब्रेन स्ट्रोक होने की आशंका चार गुणा अधिक होतीमधुमेह में पैरों की देखभाल न करने पर गैंगरीन होने पर पैर काटना भी पड़ सकता है————ऐसे करें बचावअधिक तेल-मसालेयुक्त भोजन न करेंरोज 30 से 45 मिनट तक मॉर्निंग वाक करेंकम से कम पंद्रह मिनट तक तेज गति से चलेंनियमित भोजन में रेशेदार खाद्य पदार्थों का करें सेवनप्रतिदिन कम से कम आठ घंटे की नींद लेंतनावमुक्त जीवन जीने की हर संभव कोशिश करें

———मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व स्वास्थ्य जांच शिविरराज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार मधुमेह दिवस पर 14 से 21 नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला गैर संचारी रोग विभाग की ओर से जिले में जागरूकता कार्यक्रम व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस पर 14 से 21 नवंबर तक सभी अस्पतालों में विश्व मधुमेह दिवस मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त जांच सह चिकित्सीय परामर्श शिविर लगाया जायेगा. इसमें 30 साल से अधिक आयु वालों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच एवं उचित इलाज मुहैया कराये जायेंगे. साथ ही जीवन शैली से संबंधित जानकारी दी जायेगी. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी की भी स्क्रिनिंग होगी. एनसीडी क्लिनिक एवं कार्यालय में जाकर स्क्रिनिंग में स्थायी दल व मोबाइल दल का गठन किया गया है. इसमें लखपत जोगी, माधव कुमार मिश्रा, साक्षी सोनम, विवेकानंद यादव को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel