13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राएं अब करेंगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं को अब स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का भी मौका मिलेगा

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं को अब स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का भी मौका मिलेगा. शिक्षा विभाग की नई पहल के तहत छात्राओं को आइआइटी, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कराई जाएगी. यह योजना डिजिटल लर्निंग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, स्कूलों में कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और आवश्यक तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि ऑनलाइन क्लास को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके. शिक्षा विभाग की टीम समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करेगी, ताकि हर केंद्र पर अध्ययन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे. विभाग का मानना है कि इस कदम से छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकेंगी. नयी व्यवस्था के तहत प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन निर्धारित समय पर ऑनलाइन क्लास ली जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अनुभवी शिक्षकों का सहयोग भी लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel