31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news युवती ने फांसी लगा की आत्महत्या, मचा कोहराम

बाथ थाना क्षेत्र करहरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार देशावर गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र करहरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार देशावर गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रामदेव मंडल के पुत्री प्रतिमा कुमारी(18) की आत्महत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नही लग पाया है. बताया कि सोमवार देर रात पड़ोसी के शादी समारोह में युवती शरीक हुई थी. डीजे पर नाच गाना भी किया था. उसके बाद घर आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजन को जानकारी मिलते फांसी के फंदे से जब नीचे उतरा, तो युवती की सांस चल रही थी, लेकिन कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी, उसे बचाया नहीं जा सका. चर्चा है कि युवती की शादी फाइनल हो चुकी थर. युवती शादी से खुश नहीं थी. चर्चा है कि युवती का प्रेम प्रसंग दूसरे युवक से था, जिससे वह डिप्रेशन में रहती थी. पूर्व में भी चार बार आत्महत्या फांसी लगा कर करने की चर्चा है. युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है. परिवार के लोग इसमें शामिल नहीं होने की बात कही है. युवती के पिता मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.

एफएसएल टीम ने की घटनास्थल की जांचबाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि युवती के फांसी लगा कर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है. युवती के शव को पोस्टमार्टम कराने भागलपुर भेज दिया गया है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है. परिजन के आवेदन आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस जांच में ही आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता लग पायेगा.

हत्या का प्रयास मामले में आरोपित गिरफ्तार

खरीक थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नयाटोला भवनपुरा के अकाली मंडल है. भवनपुरा खरीक रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती पूजा विसर्जन में बच्चों में झगड़ा हुआ. झगड़ा के पश्चात परिजनों ने सुलझाने के दौरान द्वितीय पक्ष ने आजाद मंडल एवं इनके दोनों पुत्र को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर गोलीबारी की. इस संबंध में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. तकनीकी अनुसंधान कर पूर्व में एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी. उसी क्रम में प्राथमिक आरोपित अकाली मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel