अकबरनगर. नगर पंचायत अकबरनगर में 26 नवंबर को सामान्य बोर्ड की बैठक होगी. मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. नपं में प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने और अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने पर विचार किया जायेगा. नगर पंचायत क्षेत्र के विकास से जुड़े इन मुद्दों पर होने वाली बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

