कोसी सीमांचल समेत झारखंड के सीमावर्ती जिलों का एक मात्र अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट नंबर एक के पास दिन भर अराजक स्थिति बनी रहती है. गेट के सौ मीटर के दायरे में अवैध चाय, पान, नाश्ते की दुकान और टोटो के अवैध पार्किंग से भरा रहता है. मालूम हो कि गेट नंबर एक हो कर ही आपातकालीन विभाग में आने का मुख्य रास्ता है. गेट पर अराजक माहौल रहने से मरीजों को अस्पताल से निकलने या अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. एंबुलेंस को भी सीधे आपातकालीन वार्ड तक जाने में मशक्कत करना पड़ता है. मालूम हो कि रोजाना पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, अस्पताल की व्यवस्था से जुड़े अधिकारी इसी रास्ते से होकर अस्पताल में प्रवेश करते हैं, लेकिन उक्त अराजक स्थिति की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है.
कई बार हटाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार अस्पताल के गेट नंबर एक के सामने से अवैध दुकानों और पार्किंग को हटाया गया, लेकिन कुछ दिनों के बाद व्यवस्था जस की तस हो जाती है. जानकारी मिली है कि जो लोग अवैध दुकान संचालित करते हैं, उनके नाम से विधिवत कियोस्क (दुकान) आवंटित किये गये हैं. सभी अपने दुकानों पर कब्जा भी किये हुए हैं, लेकिन दुकान को अस्पताल के एकदम पास रखने की होड़ लगी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की मिली भगत से ही अवैध दुकानें सजती हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
टोटो चालकों के बीच होती है पैसेंजर लेने की होड़
गेट के पास टोटो चालकों के बीच पैसेंजर लेने की होड़ रहती है. इस कारण वह लोग मुख्य गेट के ठीक पास ही टोटो को पार्क कर देते हैं. हमेशा गेट के पास जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार तो ऐसा भी हो रहा है कि टोटो चालकों के बीच आपस में मारपीट भी हो जाती है, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कई बार प्रशासन से की गयी शिकायत
जेएलएनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने कहा कि यह समस्या बड़ी है. कई बार नगर निगम और प्रशासन को लिखा गया है, लेकिन स्थाई कार्रवाई नहीं होती है. यह हमलोगों के वश की चीज नहीं है.
लगातार अभियान चलता है, हटेगा अतिक्रमण
अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि शहर में निरंतर अतिक्रमण हटाने का कार्य चलाया जाता है. गेट नंबर वन से भी अवैध दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, लेकिन अवैध पार्किंग यातायात पुलिस की जिम्मेदारी है, यह पुलिस को ही देखना होगा.
मुख्य गेट के पास नहीं होगी अवैध पार्किंग
ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि मायागंज गेट नंबर एक के पास पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अवैध रूप से पार्किंग करने वाले चालकों पर अब कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है