सबौर प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ममलखा मैदान में गुरुवार को गंगोता समाज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. ग्रुप ए में चार और ग्रुप बी में चार टीम को रखा गया. जिसमे गुरुवार को खेले गए मैच ग्रुप ए के चार टीमों ने मैच खेला. उद्घाटन सत्र में पहला मैच जॉइंट्स फुटबॉल क्लब ममलखा और फुटबॉल क्लब पन्नुचक के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने खेल समाप्ति तक कोई भी गोल नहीं किया. अंततः टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों ने टाई ब्रेकर पेनाल्टी शूट का फैसला लिया और टाई ब्रेकर के मुकाबले में ममलखा की टीम ने पन्नुचक को 4-1 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में सुदामा मंडल फुटबॉल क्लब लैलख और जेएफसी डोभी टीम के बीच मैच खेला गया. खेल के 16वें मिनट में डोभी टीम के खिलाड़ी नंदन कुमार ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. खेल समाप्ति होने तक लैलख की टीम एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. इस तरह जेएफसी डोभी की टीम ने 1-0 से इस मुकाबले को जीत लिया. इसके बाद इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ममलखा और डोभी टीम के बीच मैच खेला गया. खेल के छठे मिनट में ममलखा टीम के जर्सी नंबर 11 में सजे खिलाड़ी नीतीश कुमार ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ के खेल में पुनः ममलखा के नीतीश कुमार ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 से खेल समाप्ति होने तक विजय दिला दी. इस तरह 18 जनवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए ममलखा की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली. टूर्नामेंट का उद्घाटन नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में कहलगांव उप प्रमुख चांदनी देवी थी. टूर्नामेंट के मंच पर उपस्थित ममलखा पंचायत के मुखिया अभिषेक अर्णव, पंचायत समिति सदस्य सोनी देवी आदि उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका में बबलू मंडल, सुजीत मंडल, मुकेश मंडल ने पहले मैच में भूमिका निभाई एवं खेल के दूसरे मैच में निर्णायक की भूमिका में उपेंद्र मंडल, रामानंद मंडल एवं पंकज मंडल थे. आयोजनकर्ता दिलीप मंडल पूर्व खिलाड़ी मनोज मंडल एवं टूर्नामेंट के व्यवस्थापक स्वागत कर्ता रामकृष्ण मंडल उर्फ राम जी ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रुप बी टीम का क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा, जिसमें फतेहपुर, फरका, बंशीपुर और किशनपुर की टीम हिस्सा ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

