20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: गोशाला परिसर में गणगौर महोत्सव आज, तैयारी पूरी

श्री गोशाला भागलपुर एवं भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में हुई बैठक

-श्री गोशाला भागलपुर एवं भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में हुई बैठक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

श्रीश्री गोशाला भागलपुर एवं भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में एक अप्रैल को गोशाला भागलपुर में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर सोमवार को बैठक हुई. जिसमें तैयारी की समीक्षा की गयी. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि गणगौर पूजा मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में मनाये जाने वाला एक लोक पर्व है. यह पूजा माता पार्वती एवं भगवान शंकर को समर्पित है. अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका ने बताया कि इस बार यह महोत्सव 14 मार्च से शुरू होकर 17 दिनों तक होगी. कोषाध्यक्ष अतुल ढांढानिया ने बताया कि विवाहित 16 कुमारी कन्याओं के साथ यह पूजा करती हैं. नव विवाहिता पति की लंबी आयु की कामना के लिए यह पूजा करती हैं. आयोजन संयोजक रोहित बाजोरिया एवं राहुल झुनझुनवाला ने कहा कि गणगौर हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ती है.

गणगौर महोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होंगी

कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा. सुंदर गणगौर सजावट प्रतियोगिता, राजस्थानी ड्रेस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं गणगौर गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा कोठारीवाल, सचिव रश्मि केडिया, राखी झुनझुनवाला, सारिका जैन, जिज्ञासा झुनझुनवाला, बुलबुल खेमका, रोहिणी भिवानीवाला, नीतू झुनझुनवाला, रितु गोयंका, पिंकी केजरीवाल, राधिका झुनझुनवाला, नीलम डालमिया एवं सम्मेलन के महासचिव रंजीत झुनझुनवाला, नरेश खेमका, आलोक सिंघानिया, आशीष बाजोरिया, अनिल गोयंका, प्रदीप जलान, अतुल भिवानीवाला, रोहित झुनझुनवाला, पुनीत चौधरी, मदन अग्रवाल, पवन पचेरीवाला, संजय जैन, प्रदीप जालान, आलोक मुरारका उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel