रत्तीपुर बैरिया के पास भारत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा ड्रेजिंग का काम चल रहा है. गंगा के अवरुद्ध मुख्य धार को यहां खोला जा रहा है. चार दिन के बाद अवरोध हट जायेगा और गंगा की मुख्य धारा बूढ़ानाथ घाट, बरारी घाट होते हुए बहने लगेगी. वहीं इस मार्ग से मालवाहक जहाज के चलने के लिए जहां गाद रहेगा उसे भी हटाया जायेगा. इस मार्ग में प्राधिकरण को जहाज के परिचालन के लिए तीन मीटर पानी का होना जरूरी है. इसलिए इस मार्ग में गंगा तीन मीटर गहरी की जायेगी.
साहेबगंज से 1125 मीट्रिक टन स्टोन लेकर टग पटना के लिए रवाना
वहीं साहेबगंज से 1125 मीट्रिक टन क्रश स्टोन लेकर बुधवार को मालवाहक टग पटना के लिए रवाना हो गया है. यह टग गुरुवार को भागलपुर जलमार्ग होते हुए पटना के लिए जायेगी. यह टग सुलतानगंज, मुंगेर होते हुए पटना जायेगी.20 दिसंबर को पटना से सैलानियों को लाने के लिए कोलकाता से जायेगा गंगा विलास क्रूज
वहीं 20 दिसंबर को पटना से सैलानियों के दल को लेने के लिए कोलकाता से गंगा विलास क्रूज रवाना होगा. यह क्रूज भागलपुर, सुलतानगंज, मुंगेर होते हुए पटना जायेगा. पटना में सैलानियों के दल को क्रूज लेकर फिर कोलकाता के लिए रवाना हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

