सुलतानगंज डाकघर में विगत तीन माह से गंगोत्री का गंगाजल भक्तों की आस जोह रहा है. अब तक कोई लेने नहीं पहुंचा है. गंगोत्री धाम से लाया गया पवित्र गंगाजल सुलतानगंज उपडाकघर में उपलब्ध है, लेकिन जानकारी व जागरूकता के अभाव में लोगों तक यह पहुंच नहीं रहा है. गंगोत्री का गंगाजल शुद्ध, पवित्र और स्वास्थ्यकर माना जाता है. पोस्टमास्टर विनय कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले तीन महीने में एक भी बोतल की बिक्री नहीं हुई है. सावन में डाक विभाग ने इस सेवा की शुरुआत की थी, लेकिन लोगों की अनदेखी से विभाग असमंजस में है.
गंगोत्री के गंगाजल 250 एमएल की 30 रुपये कीमत
गंगोत्री का गंगाजल पवित्रता का प्रतीक है. पूजा-पाठ, शुभ कार्य, गृह प्रवेश, पितृ-तर्पण और तुलसी पूजन में गंगाजल अनिवार्य है. बहुत से लोग जानते ही नहीं कि डाक विभाग सीलबंद पैकिंग में शुद्ध गंगाजल उपलब्ध है. पोस्टमास्टर ने बताया कि 250 एमएल का कीमत 30 रुपये है. 96 पीस बोतल आयी थी, लेकिन एक भी बिक्री नहीं हो पायी है.जागरूकता के अभाव में बिक्री शून्य
गंगोत्री का गंगाजल सुलतानगंज में डाकघर से आसानी से मिल रहा है. विभाग को जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. थोड़ी जागरूकता से यह सेवा लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. तीन महीनों में एक भी यूनिट नहीं बिकने से विभाग को नुकसान की आशंका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगहों पर गंगाजल पहले से ही अन्य माध्यमों से उपलब्ध होने से डाकघर से लेने की जरूरत महसूस नहीं की गयी. कुछ लोगों ने कीमत और जानकारी के अभाव को भी कारण बताया. सुलतानगंज में हजारों तीर्थयात्री आते हैं. जागरूकता से बिक्री बढ़ सकती है. डाकघर ने आम लोगों, श्रद्धालुओं और पूजा-पाठ करने वाले परिवारों से अपील की है कि वह सरकारी प्रमाणित, सुरक्षित और पवित्र गंगोत्री का गंगाजल डाकघर से प्राप्त करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

