प्रतिनिधि, सन्हौला
सनोखर थाना क्षेत्र स्थिति बनोखर नदी की खुदाई के दौरान एक काले पत्थर पर गणेश जी की प्रतिमा मिली है. सूचना पर उसे देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े. ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी योजना के तहत कई दिन पूर्व से ही जेसीबी से उस नदी की खुदाई का कार्य चल रहा था. शुक्रवार को भी खुदाई चल रही थी कि जेसीबी के बुकेट में काले रंग की पत्थर में गणेश जी की प्रतिमा दिखाई दी. उपस्थित मजदूरों ने उसे धीरे-धीरे बाहर निकाला. सुरक्षित रख कर इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी गयी है.बताया जाता है उक्त जगह पर इसके पूर्व भी खुदाई के दौरान विक्रमशिला विश्वविद्यालय के कुछ अवशेष ईंट, पत्थर मिले थे. मूर्ति को लोग सैकड़ों साल पुरानी बता रहे हैं. गांव के उत्तम यादव उर्फ साहिल कुमार ने बताया कि खुदाई के समय जेसीबी से वह पत्थर बार-बार बकेट में टकरा रहा था. मूर्ति देख चालक हाथ से अकेले उठाने का प्रयास कर रहा था लेकिन अधिक वजन होने के कारण उसे उठा नहीं पाया. तब लोगों की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला गया. तब पता चला कि पत्थर में गणेश भगवान की तस्वीर उकेरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

