-एक माह के अंदर होगा सामाजिक प्रभाव आकलनवरीय संवाददाता, भागलपुर
गोराडीह अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए फंड मिल गया है और इसके साथ एसआइए चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. बंद लिफाफा में निविदा स्वीकार होगा. इधर, एजेंसी चयनित हो जायेगी, तो सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए तिथि और जगह निर्धारित की जायेगी. भूअर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अगले एक माह के अंदर सामाजिक प्रभाव आकलन कर लिया जायेगा और इसकी रिपोर्ट भी भेज दी जायेगी. जमीन अधिग्रहण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट जगदीशपुर अंचल कार्यालय तैयार कर भूअर्जन कार्यालय देगा. डीसीएलआर के माध्यम से भूअर्जन के मापी की कार्यवाही शुरू होगी.अगरपुर मौजा में बनेगा बस पड़ाव
अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए गोराडीह प्रखंड मार्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगरपुर के समीप 15 एकड़ पांच डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. यह बाइपास के निकट स्थित है. इसमें छह प्लॉट रैयती और दो प्लॉट सरकारी है. सिर्फ रैयती भूमि का अर्जन होगा.15 एकड़ 05 डिसमिल जमीन चिह्नित, अधिग्रहण पर खर्च होंगे 11.66 करोड़
अंतरराज्यीय बस अड्डा की जमीन अधिग्रहण के लिए 15 एकड़ पांच डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. इसके अधिग्रहण पर 11.66 करोड़ खर्च होंगे. इस राशि की स्वीकृति नगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) ने पूर्व में ही दे दी है. हालांकि, पहले 14.81 करोड़ राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी. रैयती भूमि के खतियानी स्वरूप परिवर्तित होने से पहले की स्वीकृति को रद्द कर दिया और राशि घटाघर यूडीएचडी ने दोबारा में 11.66 करोड़ राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

