16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. भागलपुर का बेटा होने के नाते मैं शहर के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : डॉ निशिकांत दुबे

मकर संक्रांति मिलन समारोह.

– कहा, मरीन ड्राइव, मॉडल रेलवे स्टेशन और गंगा पुल से भागलपुर होगा विकसित – सांसद निशिकांत दुबे के सहयोग से भागलपुर का सर्वांगीण विकास करुंगा : विधायक गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि भागलपुर का बेटा होने के नाते मैं शहर के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. भागलपुर का सर्वांगीण विकास मरीन ड्राइव, मॉडल रेलवे स्टेशन और गंगा पुल से होगा. यह बातें लाजपत पार्क परिसर में स्थानीय विधायक रोहित पांडेय की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित स्नेह-मिलन सह सम्मान भोज कार्यक्रम में में कही. सांसद दुबे ने कहा कि वे विधायक रोहित पांडेय के आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन भागलपुर की जनता ने जिस स्नेह व आशीर्वाद से सम्मानित किया है, उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगा. उन्होंने कहा कि रोहित पांडेय जैसे सौम्य व सरल विधायक बहुत समय बाद भागलपुर को मिला है और पूर्ण विश्वास है कि वह जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 50 मॉडल रेलवे स्टेशन विकसित करने की घोषणा की गयी है, जिसमें भागलपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है. स्टेशन के वॉशिंग पिट व अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के बाद भागलपुर से देश के कोने-कोने के लिए ट्रेनों का संचालन और अधिक सुदृढ़ होगा, रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में कई समस्याओं का समाधान सुनिश्चित होगा. स्वागत भाषण में विधायक रोहित पांडेय ने कहा कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सहयोग से भागलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य किया जायेगा. विकास के लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा, मैं उसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ करूंगा. जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें विधायक चुना है, उस पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है. जनसेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है, और मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मेरे किसी भी कार्य से क्षेत्र की जनता को कभी शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा. जनता का जो आदेश होगा, उसे पूरा करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जायेगा. इस अवसर पर विधायक रोहित पांडेय ने सांसद डॉ दुबे का अंगवस्त्र व स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया. सांसद डॉ दुबे के भागलपुर आगमन पर शहर में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. स्वागत के दौरान ढोल-नगाड़े, संथाली नृत्य और आतिशबाजी भी हुई. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, नाथनगर विधायक मिथुन कुमार, शहर के वरीय चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष विपिन कुमार मंडल, जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, वरीय भाजपा नेता मंतोष कापरी, डॉ नीरव, पार्षद निकेश कुमार, सोमनाथ शर्मा, भाजपा नेता बंटी यादव, रितेश कुमार, पंकज कुमार के साथ कार्यक्रम में एनडीए घटक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व सदस्य, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel