भागलपुर.
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी निवासी सचिन कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गये. सोमवार को वह इसकी शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचा. जहां उसने अपने साथ हुई घटना के संबंध में आवेदन दिया. आवेदन में उसने उल्लेख किया है कि शनिवार को उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बिजली मीटर रिचार्ज करने को कहा, नहीं तो बिजली कनेक्शन काट लिया जायेगा और इसका पेनल्टी भी लगेगा. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उन्हें एक एप का लिंक भेजा. जिस पर क्लिक करने के बाद उसके खाते से 24 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. इसकी शिकायत उसने तुरंत डायल 1930 पर की और इसकी जानकारी बैंक को भी दी.गोतियारी विवाद के मामले में काउंटर केस दर्ज
बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर ठठेरी टोला में चार दिन पूर्व हुए विवाद के मामले में अब दूसरे पक्ष की ओर से दिये आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज किया गया है. आवेदन में मुन्ना प्रसाद साह ने अपने गोतिया पर कई तरह के आरोप लगाये हैं. बबरगंज पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षाें की ओर से दिये आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.
विशेष अभियान में पांच गिरफ्तार, 41 वारंट निष्पादित
जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये पांच आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में दो अलग-अलग कांडों के आरोपित हैं. तो एक शराब तस्करी और एक शराब का सेवन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मामले में कुल 38 वारंट और 3 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत कुल 2 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है