15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दो बाइक की टक्कर में चार जख्मी, दो गंभीर

एनएच-31 पर बलाहा गांव के सामने शनिवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गये हैं.

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बलाहा गांव के सामने शनिवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गये हैं. दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया गया, वहीं एक को निजी क्लिनिक ले जाया गया. सीएचसी में तैनात चिकित्सक डाॅ अंकित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया है. एक बाइक सवार नारायणपुर व दूसरा बीरबन्ना के तरफ से आ रहा था. निजी क्लिनिक से एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर करने की जानकारी मिली है. भ्रमरपुर-सतियारा गांव के राजाराम मंडल का पुत्र रवि कुमार (15) बाइक पर दो सहयोगी के साथ मधुरापुर बाजार जा रहा था. दूसरी बाइक का चालक बलाहा गांव के विद्यानंद यादव का पुत्र मनजीत कुमार (23) बासा पर से घर जा रहा था. दोनों गंभीर रूप से जख्मी है. सतियारा के दो अन्य युवक भी जख्मी हुए हैं. भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर सभी घायलों का इलाज करवाया गया. दोनो बाइक जब्त कर ली गयी है. आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

चुनाव आयोग से बीडीओ हटाने की मांग

गोराडीह कहलगांव विस क्षेत्र के निवर्तमान विधायक पवन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने गोराडीह बीडीओ प्रभात केसरी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. विधायक का आरोप है कि बीडीओ ने जदयू समर्थित प्रत्याशी सुभानंद मुकेश के पक्ष में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए चुनाव प्रचार में सहयोग कर रहे हैं. बीडीओ जनप्रतिनिधियों को फोन कर जदयू प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का निर्देश दे रहे हैं. विधायक पवन यादव ने दावा किया कि पिछले चुनाव के दौरान उक्त बीडीओ ने इसी प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया था. विधायक ने चुनाव आयोग से तत्काल प्रभाव से बीडीओ को गोराडीह से हटाने की मांग की, ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके. बीडीओ ने बताया कि मैं 2020 के चुनाव में (71) बिहारी गंज विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी उदय किशनपुर बीडीओ के रूप में कार्यरत थे. मेरे खिलाफ जो भी आरोप है बिल्कुल मनगढ़ंत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel