नारायणपुर नगरपारा गांव में शनिवार की शाम रुपये-पैसे के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के मारपीट में करीब चार-पांच लोग जख्मी हुए है. विवाद का कारण बकाया रुपये मांगने के दौरान गाली-गलौज बताया जा रहा है. नगरपारा गांव के सुरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ सुरो सिंह का पुत्र विवेका सिंह उर्फ विक्की सिंह (60) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में करा कर गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी है. दूसरे पक्ष से स्व भोथर मंडल के चार पुत्र बंटी मंडल, निक्कू मंडल, लुखो मंडल व पंकज मंडल जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में हुआ. निक्कू मंडल के पक्ष का कहना है कि हमलोग 70 हजार रुपये लिये थे. एक लाख पच्चीस हजार रुपये चूका दिये है. विक्की सिंह पक्ष का कहना है कि बकाया रुपये मांगने पर सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. भवानीपुर पुलिस शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. एसएचओ शंभु कुमार ने बताया कि पुत्र गोलू कुमार सिंह के बयान पर नौ लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपितों में गांव ही स्व भोथर मंडल के चारों पुत्र बंटी मंडल, लुखो मंडल, निक्कु मंडल व पंकज मंडल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
शराब के नशे में मारपीट, गिरफ्तार
खरीक थाना की पुलिस ने शराब के नशे में मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना रामगढ़ का शंभु कुंवर है. खरीक थाना को सूचना मिली कि ग्राम रामगढ़ स्थित शंभु कुमार शराब के नशे में अपने चाचा अशोकानंद से मारपीट कर रहा है. सूचना पर खरीक थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई कर शंभु कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. आरोपित की मेडिकल जांच करवायी. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

