10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news छठ घाट पर स्नान के दौरान दो जुड़वां भाई सहित चार बच्चों की डूबने से मौत

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र नवटोलिया गांव के समीप गंगा की उप धारा में स्नान के दौरान चार बच्चों की मौत डूबने से हो गयी.

गोपालपुर इस्माईलपुर थाना क्षेत्र नवटोलिया गांव के समीप गंगा की उप धारा में स्नान के दौरान चार बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. छठ घाट निर्माण कर बड़े बुजुर्गों के चले जाने के बाद कुछ बच्चे स्नान करने उक्त घाट पर आये. स्नान के दौरान अचानक एक बच्चे के गहरे पानी में चले जाने से बाकी तीन बच्चे बचाने के दौरान गहरे पानी में चले गये और चारों बच्चे पानी में डूब गये. पानी में डूबे सभी चारों बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माईलपुर लाया गया. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डाॅ राकेश कुमार ने जांचोपरांत चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पूरे इलाके में बच्चों के डूबने की सूचना फैल गयी. काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा होने लगी और चारों बच्चों की पहचान की जाने लगी. अस्पताल परिसर में पुलिस अधिकारी व काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया. जिप सदस्य विपिन मंडल, पश्चिमी भिटठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार, पूर्वी भिटठा पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल, पूर्व सरपंच मीना देवी, थानाध्यक्ष धीरज कुमार व बीडीओ पहुंचे. मृतकों की पहचान नवटोलिया भिट्ठा गांव के प्रिंस कुमार(8) पिता मिथिलेश मंडल, नंदन कुमार (9) पिता चंदन मंडल ग्राम मजरा थाना एकचारी व छट्ठु सिंह टोला के रुदल मंडल के जुड़वां पुत्र गोरेलाल एवं कारे लाल के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने सभी मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयार कर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

हे छठी माय की बिगाड़ने रहियौं जे हमारा दंड देलहो

हे छठी माय हमै की बिगाड़ने रहियों तोरो जे हमरो जोड़ा बेटा कैय लैलेहो. जुडवां बेटों के खोने के बाद मां रो-रो कर छठ मैया को कह रही थी. मृत प्रिंस की मां इंदु देवी अचेत हो कर अस्पताल परिसर में गिर पड़ती और होश आने पर दहाड़ मार कर रोती और कहती कि हमरा प्रिंस बेटा कैय कुछू नैय होलो छैय. प्रिंस की दादी व चाचा का रो-रो कर बुरा हाल था. सभी एक ही बात बोल रहे थे कि बच्चे कैसे पहुंचे नदी के किनारे, इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है, लेकिन अब कौन बुढ़ापे का सहारा बनेगा.

छठ घाट में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत

कहलगांव बुद्धचक थाना अंतर्गत किशनदासपुर पंचायत के कुंडी पोखर पर बने छठ घाट पर डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की पहचान शंभु साह की पुत्री रूपा कुमारी(12) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया सुबह का अर्घ देने के दौरान बच्ची का पैर फिसलने से गहरी पानी में जाने से मौत हो गयी. परिजनों को घाट पर इसका सूचना नहीं मिल सकी. जब परिजन घर पहुंच कर बच्ची की खोजबीन की, तो वह नहीं मिली. परिजनों ने घाट पर पानी में खोजबीन शुरू कर दी. करीब एक घंटे के बाद पानी में बच्ची का शव मिला, जिसकी सूचना बुद्धूचक थाना को दी. थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel