जिला शिक्षा विभाग ने अनुकंपा आश्रित 97 विद्यालय लिपिक और चार परिचारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसे लेकर समीक्षा भवन में बुधवार को जिलाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिलाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामना देते हुए कहा कि पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे. नयी जिम्मेदारी सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी है. इसे पूरी लगन और समर्पण भाव से निभाये. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता नवनियुक्त कर्मियों के प्रयासों पर निर्भर करती है. उन्होंने अपेक्षा जताते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचाई तक ले जाने में सहयोगी बने. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, डीपीओ स्थापना अमरेंद्र पांडेय, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

