घटना में प्रयुक्त बीआर 10 पीए 8017 स्कॉर्पियो कार के एक सरकारी विभाग में इस्तेमाल होने के बिंदु पर हो रही जांच- मामले में पुलिस ने कार चालक हबीबपुर निवासी मो जाहिद उर्फ बबलू को किया गिरफ्तार
– दुमका पुलिस ने शव मिलने के 72 घंटे बाद दफनाया था शव, कोर्ट के आदेश पर निकाला गयासंवाददाता, भागलपुर
जगदीशपुर दक्षिणी के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरू की हत्या तारापीठ में कर उसे 17 मार्च की रात को ही दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया गया था. इस बात का खुलासा होने के बाद अब भागलपुर पुलिस मामले को लेकर एक्टिव हो गयी है. मामले में पुलिस अब कांड के मुख्य संदेही अभियुक्त जगदीशपुर उत्तरी के वर्तमान जिप सदस्य शिव कुमार मंडल और शत्रुघन मंडल की तलाश कर रही है. इधर मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार (बीआर 10 पीए 8017) बरामद किया है. कार के चालक हबीबपुर के दखिन टोला निवासी कार चालक मो जाहिद उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. वहीं दुमका में 18 मार्च को अज्ञात शव बरामद किये जाने के बाद मंगलवार को उसकी पहचान बीरबल मंडल उर्फ बीरू के रूप में की गयी थी. शव मिलने के 72 घंटे तक अज्ञात शव का पहचान नहीं होने के बाद दुमका पुलिस ने शव को दुमका जिला के विजयपुर मुक्तिधाम में दफनाया था. भागलपुर पुलिस और दुमका पुलिस द्वारा बुधवार को कोर्ट का आदेश प्राप्त कर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी. इसके बाद दफनाये गये शव को बुधवार शाम ही निकालने की प्रक्रिया पूरी की गयी. इधर मामले में पुलिस ने जिस स्कॉर्पियाे कार को जब्त किया, वह जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की है. जिसे उनका साला मो पिंटू भाड़े पर चलवाता था. मामले में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि वर्तमान में घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को किसी सरकारी विभाग में कांट्रैक्ट पर चलावाया जा रहा था. हालांकि पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है.मामले को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी ने दी जानकारी
सीनियर एसपी हृदय कांत ने बुधवार शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान घटना संबंधित कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि 17 मार्च को वर्तमान जिप सदस्य शिव कुमार मंडल, पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरू और शत्रुघन मंडल तारापीठ जाने के लिए निकले थे. इसके लिए उन्होंने स्कॉर्पियो कार बीआर 10 पीए 8017 बुक किया था. इसका चालक हबीबपुर निवासी मो जाहिद उर्फ बबलू था. मामले में 20 मार्च को बीरबल मंडल की पत्नी बेबी कुमारी ने इस संबंध में जगदीशपुर थाना को आवेदन देते हुए उनके पति के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका जतायी थी. मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी. उसे अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया. एक टीम को तारापीठ भेजा गया. उन्होंने विभिन्न होटलों और ठहरने वाले जगहों की जांच पड़ताल की. जांच के दौरान पाया गया कि उक्त सभी लोग आसनसोल होते हुए तारापीठ पहुंचे थे. जहां वे लोग होटल सम्राट इन में रुके थे. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन में पाया गया कि कार चालक की मदद से 17 मार्च की रात ही एक शव को कमरे से चुपके से निकाल कार पर लोड किया गया. कार चालक कार लेकर वहां से चला गया. मामले में कार के नंबर बीआर 10 पीए 8017 की मदद से उसके चालक तक पहुंची. उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी. चालक ने बताया कि रात्रि विश्राम के क्रम में शिव मंडल, बीरबल मंडल, शत्रुघन मंडल और उसने मिल कर साथ में खाना खाया और शराब पिया. जहां ज्यादा शराब पीने की वजह से शिव मंडल की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उन लोगों को शव को चुपके से बिना किसी को जानकारी हुए होटल से निकाल दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कारीकादर से तालडंगाल जाने वाली सड़क के किनारे फुटबॉल मैदान के पास जंगल में फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस टीम दुमका पुलिस के पास पहुंची. जहां पता चला कि उसी स्थल से कुछ दिन पूर्व एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. इसके बाद पूरा मामला खुल गया. दुमका पुलिस ने उन लोगों को जानकारी दी कि बरामद अज्ञात शव के मामले में रानीश्वर थाना में हत्या का केस दर्ज कराया गया है. शव के तैयार किये गये इंक्वेस्ट में शरीर के कई हिस्सों पर जख्म को दर्शाया गया है.मामले की जांच को गठित टीम में उक्त पदाधिकारी थे शामिल
मामला प्रतिवेदित होने के बाद सीनियर एसपी के निर्देशन में डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम में जगदीशपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर, कांड के आइओ एसआइ विकास कुमार, जगदीशपुर थाना के एसआइ रामचंद्र यादव, डीआइयू सेल के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर सहनी, एसआइ अभय कुमार, एसआइ सुशील राज, एसआइ एजाज रिजवी, सिपाही प्रकाश कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह सहित सीआइएटी और जगदीशपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

