साइबर ठगों ने इनवेस्टमेंट के बाद अच्छा मुनाफा का झांसा दे कर तिलकामांझी के दो भाइयों से 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली है. मामले को लेकर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी निवासी राजकुमार तिवारी ने प्राथमिकी साइबर थाने में दर्ज करायी है. साइबर अपराधियों ने राजकुमार तिवारी से चार किस्तों में कुल 13.40 लाख रुपये की ठगी की. उनके भाई प्रवीण कुमार तिवारी से कुल पांच किस्तों में 6,07,022 रुपये की ठगी कर ली. ये दोनों पूर्व सांसद स्व प्रभाष चंद्र तिवारी के पुत्र हैं. साइबर अपराधियों ने ठगी की घटना को एक ही दिन अंजाम दिया है. ठगी का अभास होते ही राजकुमार तिवारी ने टॉल फ्री नंबर 1930 पर मामले की पूरी जानकारी दी. फिर बैंक विवरण के साथ साइबर थाना पहुंचे. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने पीड़ित को उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
महिला के खाते से 10 हजार की अवैध निकासी
भागलपुर की महिला शकुना देवी के बैंक खाते से अज्ञात जालसाजों ने 10 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली है. शकुना देवी ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस से की है. शकुना देवी का कहना है कि वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है. छह अक्तूबर को उसके खाते में सरकार द्वारा भेजे गये 10 हजार रुपये आये. लेकिन दो दिन पहले जब वह बैंक गयी तो पता चला कि 24 अक्तूबर को ही उसके खाते से पैसे की निकासी हो गयी है. शकुना देवी ने बैंक कर्मियों से कहा कि उसने पैसे की निकासी नहीं की है, तो बैंक कर्मी ने निकासी का साक्ष्य भी दिखाया. शकुना देवी साइबर थाना पहुंची थी. साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
साइबर ठगों ने किया 125 यूनिट बिजली फ्री करवाने के नाम पर ठगी का प्रयास
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
साइबर ठगों ने जोगसर के एक युवक को शनिवार के दिन फोन कर 125 यूनिट बिजली फ्री करवा देने के नाम पर साइबर ठगी का प्रयास किया है. लेकिन युवक ऐन मौके पर संभल गया. जैसे ही उसे पूरी प्रक्रिया करने के बाद ओटीपी देने कहा गया, उसने ओटीपी देने से मना कर दिया. युवक ने मामले की शिकायत टॉल फ्री नंबर 1930 पर भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है