21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर जताया आक्रोश

पूर्व सांसद अनिल यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर गोपालपुर विस को जदयू को देने पर तीखी प्रतिक्रिया दी

पूर्व सांसद अनिल यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर गोपालपुर विस को जदयू को देने पर तीखी प्रतिक्रिया देते लिखा है कि गोपालपुर विस के कार्यकर्ताओं ने कभी झंडा नहीं ढ़ोया. जिस बेटे ने अपनी जवानी सौंप दी, जिस बूढ़े कार्यकर्ताओं ने अपनी लाठी छोड़ पार्टी का झंडा थामा. जिन महिलाओं ने चूल्हा छोड़ा और बैठक की. आज उनके भरोसे का गला घोंट दिया गया. दर्द इस बात का नहीं कि टिकट किसी और को मिला. दर्द इस बात का है कि हमारे ही नेताओं ने हमारी निष्ठा का सौदा करके, झूठी रिपोर्ट दे हमारे सम्मान का इनकाउंटर करा दिया. गोपालपुर की जनता ने भाजपा को नहीं ठुकरायी. उसे बार-बार उन लोगों ने कुचला, जिनकी कुर्सी को हमारी विजय से डर लगता है. हमने कभी पद नहीं मांगा. बस यही चाहा कि वर्षों की वफादारी को अपमान में नहीं बदला जाय, लेकिन विश्वास रखिये गोपालपुर की मिट्टी चुप रहती है, हारती नहीं. नवगछिया का कार्यकर्ता बदला नहीं लेता, इतिहास लिखता है. समय आयेगा और यह अपमान याद भी रहेगा और उसका जवाब भी.

जन सुराज की नामांकन रैली में कार्यकर्ता आपस में भिड़े, नाराज युवा प्रखंड अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

जनसुराज पार्टी समर्थित उम्मीदवार पवन कुमार चौधरी के नामांकन रैली में शुक्रवार को जयरामपुर- कोरचक्का पेट्रोल के आगे आशाटोल गांव के कार्यकर्ता तेल लेने के विवाद में आपस में भिड़ गये. मारपीट व गाली-गलौज की घटना में आशाटोल गांव के सुमित कुमार (20)जख्मी हो गया है. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में कराया गया. जानकारी के अनुसार सभी लोग जसुपा उम्मीदवार के समर्थन में बाइक पर सवार होकर रैली में शामिल हुए थे. कोरचक्का पेट्रोल पंप के पास मामूली विवाद में उलझ गये. जख्मी के साथ आये लोगों ने जसुपा के प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य प्रशांत कुमार शर्मा व उसके भाइयों पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. इस घटना से आहत होकर जसुपा नारायणपुर के युवा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार नागर ने अपने सोशल साइट्स के जरिये पार्टी से इस्तीफे की जानकारी दी है. बताया जाता है कि जिन के साथ मारपीट की गयी वह अजीत के कहने पर ही रैली में शामिल हुआ था. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि मामूली विवाद हुआ है. आपस में सुलझा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel