सुलतानगंज करहरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सह कांग्रेसी विभूति भूषण सिन्हा अपने समर्थकों के साथ रविवार को जदयू में शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गांव-गांव तक सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की योजनाएं पहुंचा कर आम जनता के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. इसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि वह पूर्व में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं. वह कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पद पर भी थे. पद से इस्तीफा देकर जदयू में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि स्थाई विकास केवल मजबूत नेतृत्व में ही संभव है. वह नेतृत्व नीतीश कुमार के पास है. कार्यक्रम में जदयू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता और सुलतानगंज विस प्रभारी पंकज कुमार पटेल ने नव शामिल सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलायी. सभी का फूल-माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पूर्व मुखिया के साथ कई ग्रामीणों ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इससे क्षेत्र में पार्टी के जनाधार को मजबूती मिली है. करहरिया में सोमवार को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा को लेकर क्षेत्र में उत्साह है. जदयू नेताओं का मानना है कि पूर्व मुखिया और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूती मिलेगी. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस समर्थित कई कार्यकर्ताओं के जदयू में शामिल होने से महागठबंधन को स्थानीय स्तर पर झटका लग सकता है. करहरिया पंचायत अब चुनावी रणनीति के लिहाज से जदयू के लिए एक मजबूत क्षेत्र के रूप में उभरता दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

