21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बोलेरो से विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

सनोखर थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में एक बोलेरो से 552 बोतल में 279 लीटर विदेशी शराब बरामद की.

सन्हौला सनोखर थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में एक बोलेरो से 552 बोतल में 279 लीटर विदेशी शराब बरामद की. डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात गश्ती के दौरान तेलौंधा भखरी मुख्य मार्ग पकड़िया मोड़ के पास एक बोलेरो पुलिस को देख भागने लगा. काफी मशक्कत के बाद बोलेरों को पकड़ा गया. जांच में काफी मात्रा में शराब होने की आशंका दिखी, पुलिस को देख चालक फरार हो गया. पुलिस ने बोलेरो की जांच की, तो उसमे बिना लाइसेंस भारी मात्रा में शराब मिली. पुलिस ने गिनती की, तो विभिन्न ब्रांडों की कुल 552 बोतल में 279 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. बरामद शराब में रॉयल स्टेज 750 एमएल की 168 बोतल, रॉयल स्टेग 375 एमएल की 85 बोतल, रॉयल चैलेंज 375 एमएल की 20 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल की 223 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल की 32 बोतल, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 24 बोतल कुल 552 बोतल में 279 लीटर का शराब बरामद हुई. अंधेरे का फायदा उठा कर शराब तस्कर फरार हो गया. बोलेरो को जब्त कर सनोखर लाया गया. कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सनोखर बल्बड्डा मुख्य मार्ग स्थित भखरी गांव के पास पुलिस का लोगो लगा बोलेरो पुलिस को देख भागने लगा, उसे खदेड़ कर पकड़ा. काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है, चालक फरार हो हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

लूट कांड का आरोपित गिरफ्तार

पीरपैंती साठुमठिया फोरलेन के पास आठ अक्टूबर को अपराधियों ने बाइक व मोबाइल की लूट लिया था. पीरपैंती थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. केस का उदभेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी भागलपुर के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर की निगरानी व एसडीपीओ कहलगांव के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. गठित टीम व तकनीकी अनुसंधान पर कांड में संलिप्त अप्रथामिक अभियुक्त अभिरंजन कुमार उर्फ छोटु कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार उर्फ रामचन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. लूटी गयी बाइक मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया. छापेमारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष पीरपैंती नीरज कुमार, पुअनि सुनील कुमार, पुअनि संजय महराज, पुअनि अमोद कुमार ठाकुर, पुअनि बृजकिशेर चौधरी व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel