-नगर निगम की ओर से निर्धारित शिविर में पेयजल व शौचालय की सुविधा मुहैया करायी गयी
राष्ट्रपति आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को हवाई अड्डा के बाढ़ पीड़ितों को पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में शिफ्ट कर दिया गया.1500 परिवारों में 1000 परिवार डेरा-डंडा समेटकर नये ठिकाने पर पहुंच चुके हैं. हवाई अड्डे में बचे शेष बाढ़ पीड़ित भी शनिवार तक पॉलीटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट हो सकते हैं. एक दिन पूर्व प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद बाढ़ पीड़ितों ने हवाई अड्डा से हटने से इनकार कर दिया था. इनकी मांग थी कि इन्हें दूसरा ठिकाना मुहैया कराया जाये, तब हटेंगे.
नगर निगम प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पांच ट्रैक्टर व 20 मजदूर नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया था. जिससे पीड़ितों को सुविधा मिली. उन्हें अपना समान समेट कर नए ठिकाने तक पहुंचने में परेशानी नहीं हुई. शुक्रवार को निगम के ट्रैक्टर व मजदूर जब हवाई अड्डा पहुंचे और अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को पॉलीटेक्निक कॉलेज जाने को कहा तो वह तैयार हो गया. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि उन्हें मूलभूत सुविधा देने का आश्वासन मिला है. शहजादपुर के किशनदेव मंडल ने बताया कि नये ठिकाने पर नगर निगम की ओर से पेयजल की सुविधा दी गयी है. साथ अन्य सुविधा देने का काम शुरू हो गया है. यहां से अधिकतर मवेशी को वहां पहुंचा दिया गया. सोनू मंडल ने बताया कि जब राष्ट्रपति का आगमन हो रहा है, तो कोई बात नहीं. पहले की तरह भोजन, टेंट, चिकित्सा शिविर, चारा की व्यवस्था आदि मिले, जो कि अब तक नहीं मिल रहा है.नगर निगम ने बाढ़ पीड़िताें के लिए मैदान काे कराया समतल
नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि पॉलीटेक्निक मैदान व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परिसर में ऊंचा-नीचा जगह को समतल कराया गया है. फिर उन्हें हवाई अड्डा से भेजा गया. यहां पांच शौचालय बनाया गया है. पांच और शौचालय बनाया जायेगा. पहले दिन चार टैंकर पानी भेजा गया. इधर, मेयर डॉ बसुंधरालाल ने शनिवार को पेयजल, बिजली, सफाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि शिविर में रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहींं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

