19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पीरपैंती के उत्तरी भाग में बाढ़, दक्षिणी भाग में सुखाड़ की स्थिति

पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंगा और अन्य सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि से पीरपैंती के उत्तरी भाग में दोबारा बाढ़ लौट आयी है.

पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंगा और अन्य सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि से पीरपैंती के उत्तरी भाग में दोबारा बाढ़ लौट आयी है. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे मैदानी भागों से घर की तरफ बढ़ रहा है. कई इलाकों में धीरे-धीरे सड़कों पर भी पानी आने लगा है, जिससे आवागमन सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. बाबूपुर, बाखरपुर,मोहनपुर, खवासपुर, काली प्रसाद, एकचारी दियारा, रानी दियारा सहित लगभग 12 से 14 पंचायतों में लगातार पानी बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. नेपाल में भारी बारिश से कोसी नदी में उफान का खामियाजा भागलपुर जिले के निचले इलाकों में देखा जा रहा है. वहीं दक्षिणी भाग में बटेश्वर पंप नहर का पानी खेतों तक नहीं मिलने से सुखाड़ की स्थिति बन गयी है.

चौखंडी चचरी पुल पर पानी

पीरपैंती बाजार से बाखरपुर जाने वाले रास्ते में चचरी पुल चौखंडी पानी में पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों की मेहनत से इस पुल को बनाया गया था, जिसे छोटी गाड़ियां आ जा रही थी अब इस पर भी ग्रहण लग गया. शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों से लोग प्रभावित हो रहे हैं. अगले एक से दो दिनों में अगर इसी तरीके से पानी बढ़ता रहा, तो स्थिति विकराल हो सकती है.

दक्षिणी भाग में धान रोपने वाले किसान परेशान

उत्तरी भाग में लगातार बढ़ का पानी बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दक्षिणी भाग में धान रोपने वाले किसान सुखाड़ से परेशान हैं. समाजसेवी राजेंद्र यादव ने बताया कि बटेश्वर पंप नहर का पानी खेतों तक नहीं मिलने से परेशानी बढ़ रही है. आने वाले दिनों में अगर ऐसी स्थिति रही, तो कर्ज लेकर जो किसान खेती किये हैं उनको परेशानी होगी.

पशुओं को चारे की व्यवस्था करें सरकार

दियारा इलाके के कई गांव के ग्रामीणों ने अपील की है कि प्रशासन अपने स्तर से पशुओं के चारे की व्यवस्था करें. लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर ने सबसे ज्यादा पशुपालकों पर प्रभाव डाला है.

कहते हैं सीओ

बढ़ते जलस्तर से बाढ़ से हालात बिगड़ते देख पीरपैंती सीओ चंद्रशेखर कुमार पूरी तरीके से सतर्क. उन्होंने बताया कि अगले एक से दो दिन काफी अहम है. लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर बाढ़ का पानी लगातार इसी तरीके से बढ़ा, तो लोगों तक सरकारी मदद पहुंचायी जायेगी. जीआर राशि लोगों के खातों तक पहुंचा दी गयी है. अगर नौबत आती है, तो सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक लोगों की मदद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel