राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सुदृढ़ीकरण और उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर टीएमबीयू पूरे बिहार राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी अनुदान में टीएमबीयू को सर्वाधिक राशि आवंटित की है.
राष्ट्रीय सेवा योजना केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका वित्त पोषण भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है. यह राशि केंद्र से राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रदान की जाती है. वर्ष 2021 के बाद अब यह अनुदान जारी किया गया है. इस बार 21 विश्वविद्यालयों व संस्थानों में से केवल आठ को ही अनुदान मिला है.
टीएमबीयू को 25 इकाइयों के लिए सर्वाधिक राशि
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
अनुदान में टीएमबीयू को 25 इकाइयों के लिए सर्वाधिक 18,75,000 की स्वीकृति दी गई है. विश्वविद्यालय में कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार के नेतृत्व में एनएसएस की गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है. दिलचस्प तथ्य यह भी है कि दूसरे स्थान पर मुंगेर विश्वविद्यालय रहा है, जहां डॉ राहुल पूर्व में समन्वयक रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है