संवाददाता, भागलपुर
14 अप्रैल को भागलपुर अग्निशमन विभाग की ओर से राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य पर विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों ने एक विशेष थीम पर कार्य किया. जिसमें सभी ने एकजुट होकर अग्नि सुरक्षित भारत के उद्देश्य से दीप प्रज्वलित करने और अग्नि दुर्घटना से जबरदस्त नुकसान, अग्नि बचाव को बनाये अभियान विषय रखा गया. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने अग्निशमनालय में जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया और एक-दूसरे को पिनफ्लैग लगाया.मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ मॉकड्रिल का आयोजन किया गया और फायर ऑडिट भी किया गया. अग्निशामालय भागलपुर के द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता को लेकर पोस्टर/बैनर लगाया गया. इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय सहित दुर्गेश कुमार, तरूण कुमार भारती, रास बिहारी चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है