13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिला स्कूल के पुराने लैब में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

जिला स्कूल परिसर में बीआरसी भवन के पास पुराने लैब में रविवार को आग लग गयी

जिला स्कूल परिसर में बीआरसी भवन के पास पुराने लैब में रविवार को आग लग गयी. इससे परिसर में रह रहे शिक्षकों व अन्य कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने तीन दमकलों की सहायता से लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पर रही है. पुराने लैब की एक खिड़की टूटी हुई थी, जिससे आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व ने जान बूझ कर आग लगायी होगी. घटना में कुछ पुराने फर्नीचर, आलमीरा और रद्दी कागज जलने की बात सामने आ रही है. रात्रि प्रहरी माणिकचंद ने बताया कि उन्होंने लैब से धुआं उठते देखा तो लैब के पास पहुंचा. इसके बाद सूचना शिक्षकों और बड़ा बाबू को दी. जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस के माध्यम से फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. अग्निशमन पदाधिकारी बासुकी राय ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

लैब में रखा जाता था कबार

इंटरस्तरीय जिला स्कूल के प्राचार्य सतदल मंजरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुराने लैब में कबार और बेकार पड़े कागजात को स्टोर किया गया था, जिसका कोई उपयोग नहीं था. बताया कि पिछले दिनों पुराने लैब की एक खिड़की टूट गयी थी, जिसे मरम्मत कराया गया था. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel