मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुरहट्टा चौक के पास शंकर दास के घर में एलपीजी सिलिंडर लीकेज के कारण दूसरे तल्ले पर रहने वाले किरायेदार सोहन साह के घर में आग लग गयी. घटना में सोहन साह के परिवार के चार सदस्य झुलस गये. घायलों में सोहन साह बिहारी, उसकी पत्नी अरुणा देवी, बेटी छोटी कुमारी और बेटा गोलू कुमार शामिल है. सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. आग खाना बनाने के दौरान लगी और देखते ही देखते प्रचंड रूप धारण कर लिया. आग लगी में चार लाख नकद और घर के सभी सामान जल कर राख हो गये. मोहल्ले के लोगों ने चारों सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला दूसरे तल्ले पर आग लगने के बाद ऐसी स्थिति थी कि घर में मौजूद किसी भी सदस्य का घर से निकलना मुमकिन नहीं था. मोहल्लेवाले लोगों ने तुरंत एक सीढ़ी का जुगाड़ किया. सीढ़ी लगा कर घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया. घायल सदस्यों ने बताया कि मोहल्लेवाले और पड़ोसियों के कारण ही उनलोगों की जान बच सकी. फिर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर बिगेड की टीम ने एक बड़े और एक छोटे दमकल से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गयी थी. अगलगी में फ्रीज, बेड, पंखा समेत अन्य घरेलू सामान भी पूरी तरह जल गया. सोहन साह बिहारी ने बताया कि उनका परिवार किराये के मकान में रहता है. अपना घर बनाने के लिए चार लाख रुपये इकट्ठा किया था, सब जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि समय से फायर बिग्रेड के पहुंचने के कारण आग पर ससमय काबू पा लिया गया. आग की लौ काफी तेज थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है