अलग-अलग अभिनेत्री-अभिनेताओं ने अलग-अलग प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर पिछले दो दिनों में अंग क्षेत्र की सांस्कृतिक नगरी भागलपुर में कलाकारों का जुटान हुआ और उन्होंने विभिन्न दलों के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी अभिनेता व अभिनेत्री ने प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया, तो टीवी सीरियल से प्रशंसा बटोरकर राजनेता बनीं स्मृति ईरानी व युवा शायर से राजनेता बने इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनावी सभा की. पीरपैंती में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह टीवी कलाकार स्मृति ईरानी ने जनसभा की. शनिवार को इमरान प्रतापगढ़ी ने भागलपुर से महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए सीटीएस मैदान व कहलगांव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के लिए गोराडीह गरहोतिया में जनसभा की. वहीं भोजपुरी स्टार से राजद नेता बने खेसारीलाल यादव ने कहलगांव से राजद प्रत्याशी रजनीश कुमार के समर्थन में गोराडीह में जनसभा की. वहीं भोजपुरी स्टार से भाजपा नेता बने दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ ने भागलपुर व कहलगांव में रविवार को एनडीए प्रत्याशी भाजपा के रोहित पांडेय व जदयू के शुभानंद मुकेश के समर्थन में रोडशो किया. रविवार को ही भागलपुर महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में पुत्री बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने रोड शो किया. भोजपुरी स्टार से भाजपा नेता बने मनोज तिवारी ने नाथनगर विधानसभा के एनडीए के लोजपा आर प्रत्याशी मिथुन कुमार के समर्थन में ममलखा में जनसभा की और उनके समर्थन में वोट मांगा. ये अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान के साथ पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

