सुलतानगंज. रबी फसल लगाने के लिए किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाला गेहूं का बीज तीसरे दिन भी उपलब्ध नहीं हो पाया. ई-किसान भवन में सोमवार को काफी संख्या में किसान बीज लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें लौटना पड़ा. काउंटर संचालक रंजन दुबे ने बताया कि गेहूं बीज शुक्रवार शाम तक पूरी तरह समाप्त हो चुका है. अगली खेप एक–दो दिनों में आने की संभावना है, जिसके बाद बीज वितरण शुरू कर दिया जायेगा. अब तक प्रखंड के 159 किसानों में कुल 198.60 क्विंटल गेहूं बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा चुका है. पूरे प्रखंड के लिए लगभग 510 क्विंटल गेहूं बीज आने की संभावना है. गेहूं बीज उपलब्ध नहीं होने से किसानों में निराशा है. रबी सीजन प्रारंभ हो चुका है और देरी होने पर बोआई प्रभावित होने की आशंका है. सोमवार को चना, पीला मटर और सरसों का बीज 80% अनुदान पर किसानों में वितरित किया गया. अधिकारी ने बताया कि अगली खेप के आते ही गेहूं बीज वितरण तेज गति से कराया जायेगा, ताकि किसानों को समय पर बोआई में किसी प्रकार की समस्या न हो.
नवगछिया व सेमापुर स्टेशन पर पार्किंग स्टैंड का ई–ऑक्शन आज
सोनपुर मंडल यात्री सुविधाओं के विस्तार व राजस्व वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है. नवगछिया रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा पार्किंग स्टैंड तथा सेमापुर स्टेशन के पार्किंग स्टैंड के संचालन के लिए 26 को 12 बजे ई–ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. मंडल प्रशासन ने बताया कि ई–ऑक्शन की तैयारी पूरी कर ली गयी है और इच्छुक प्रतिभागियों को आवश्यक दिशानिर्देश समय पर उपलब्ध करा दिये गये हैं. पूरा ऑक्शन ऑनलाइन आयोजित हो रहा है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे. अधिकारियों के मुताबिक, इस ई–ऑक्शन से प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है. प्रतिस्पर्धी बोली को देखते हुए जीएसटी सहित लगभग 35.4 लाख रुपये तक की कुल कॉन्ट्रेक्ट वैल्यू पहुंचने की संभावना है. इसे मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. पार्किंग स्टैंड विकसित होने से नवगछिया और सेमापुर दोनों ही स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था मिलेगी. स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक मूवमेंट में भी सुधार होगा. सोनपुर मंडल ने दोहराया कि वह पब्लिक–फ्रेंडली फैसिलिटीज़, स्टेशन प्रबंधन के सुधार और राजस्व स्रोतों के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

