सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों रबी फसल की बुवाई की तैयारी जोरों पर है. किसान खेतों की जुताई और बुवाई में व्यस्त हैं. उन्हें अनुदानित दर पर गेहूं का बीज नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. किसानों ने बताया कि वह प्रतिवर्ष ई-किसान भवन से अनुदानित बीज लेकर बुवाई करते हैं, किंतु इस बार अब तक गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं हो सका है. मजबूरी में किसान बाजार से विभिन्न निजी ब्रांडों का बीज ऊंचे दामों पर खरीदने को विवश हैं. प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज वितरण काउंटर के संचालक रंजन दुबे ने बताया कि गेहूं और मसूर का बीज जल्द आने वाला है, जिसे किसानों में वितरण किया जायेगा. अब तक विभिन्न फसलों का अनुदानित बीज किसानों में बांटा जा चुका है. रंजन दुबे ने जानकारी दी कि अब तक 216 किसानों को 47.36 किलोग्राम अनुदानित चना, 194 किसानों को 43.38 किलोग्राम मसूर और 222 किसानों को 59.20 किलोग्राम मटर बीज वितरित किया गया है. वर्तमान में सरसों और मटर का बीज वितरण किया जा रहा है. किसानों नेजल्द से जल्द अनुदानित गेहूं बीज उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि वह समय पर बुवाई पूरी कर सकें और फसल उत्पादन पर असर न पड़े.
चुनावी की तैयारी तेज, वाहनों की धरपकड़ जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान होना है. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस दोनों सतर्क मोड में हैं. शुक्रवार को चुनाव कार्य में प्रयोग होने वाले वाहनों की धरपकड़ जोरों पर रहा. अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी विभिन्न मार्गों पर सक्रिय नजर आये और वाहनों की जांच के साथ आवश्यक संख्या में वाहन जब्त किये. प्रखंड कार्यालय परिसर में वाहन मालिकों की भीड़ रही, जहां लोग अपने वाहनों का लॉग बुक खुलवाने और दस्तावेजों की जांच करवाने में व्यस्त रहे. बीआरसी कर्मी ने बताया कि चुनाव कार्य में 668 शिक्षक की ड्यूटी लगायी गयी है. नौ शिक्षकों को मतगणना को लेकर प्रशिक्षण का पत्र तामिला कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

