रेफरल अस्पताल में 23 महिलाओं का सफल बंध्याकरण
सुलतानगंज. रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दूर-दराज क्षेत्रों से आईं 23 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. बंध्याकरण चिकित्सक डॉ उषा कुमारी द्वारा किया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सभी महिलाओं की स्थिति स्थिर है और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता और जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

