भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर के शेष बचे तीन पेपर की परीक्षा तिथि जारी की. कुल छह में से तीन पेपर की परीक्षा पांच मार्च तक चली थी. अब शेष बचे तीन विषय, इनमें एबिलिटी इनहांसमेंट काेर्स (एइसी वन), स्किल इनहांसमेंट काेर्स (एसइसी वन) व वैल्यू एडेड काेर्स (वीएसी वन) की 24 मार्च से 15 अप्रैल तक होगी. परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने परीक्षा की अधिसूचना जारी की. पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 10 से दाेपहर एक बजे और दूसरी पाली की परीक्षाएं दाेपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी.
एइसी में भाषा के विषय शामिल :
एइसी में भाषा के विषय हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, बांग्ला व संस्कृत हैं. एसइसी में कम्यूनिकेशन इन एवरीडे लाइफ, डिजिटल मार्केटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, बेसिक आइटी टूल्स, एडवांस स्प्रेड शीट टूल्स, पब्लिक स्पीक इन इंग्लिश लैंग्वेज एंड लीडरशिप विषय हैं. वहीं वीएसी में गांधी एंड एजुकेशन, स्वच्छ भारत, एथिक्स एंड कल्चर, आयुर्वेद एंड न्यूट्रिशन, फाइनांशियल लिटरेसी, स्पाेर्ट्स फाॅर लाइफ, डिजिटल इंपाॅवरमेंट, फिट इंडिया, आर्ट ऑफ बीइंग हैप्पी, कल्चर एंड कम्यूनिकेशन, भारतीय भक्ति परंपरा व मानव मूल्य, पंचकाेष: हाेलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ पर्सनालिटी हैं.
एसइसी की परीक्षा तिथि :
एसइसी के तहत 27 काे दाेनाें पालियाें में ग्रुप ए व बी के लिए कम्यूनिकेशन इन एवरीडे लाइफ पेपर होगा. 28 मार्च काे ग्रुप ए व बी की डिजिटल मार्केटिंग, 29 काे ग्रुप ए व बी का क्रिएटिव राइटिंग, तीन अप्रैल काे ग्रुप ए व बी के लिए बेसिक आइटी टूल्स की परीक्षा तय है. चार अप्रैल को पहली पाली में ग्रुप ए व बी के लिए एडवांस स्प्रेडशीट टूल्स व पब्लिक स्पीक इन इंग्लिश लैंग्वेज एंड लीडरशिप के पेपर होंगे.
वीएसी की परीक्षा तिथि : वीएसी के तहत 11 अप्रैल काे ग्रुप ए व बी के लिए दाेनाें पालियाें में गांधी एंड एजुकेशन की परीक्षा होगी. 12 अप्रैल काे ग्रुप ए व बी के लिए स्वच्छ भारत पेपर, 15 अप्रैल काे पहली पाली में दाेनाें ग्रुप के लिए एथिक्स एंड कल्चर, आयुर्वेद एंड न्यूट्रिशन, फाइनांशियल लिटरेसी, स्पाेर्ट्स फाॅर लाइफ, डिजिटल इंपाॅवरमेंट, फिट इंडिया, आर्ट ऑफ बीइंग हैप्पी, कल्चर एंड कम्यूनिकेशन, भारतीय भक्ति परंपरा व मानव मूल्य और पंचकाेष: हाेलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ पर्सनालिटी के पेपर होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है