प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्टिंग सिस्टम (ईआरएसएस) के अंतर्गत डायल 112 पर तैनात ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस वेहिकल्स) पूर्व सैनिक चालकों ने वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. सैनिक संगठन सुलतानगंज के संयोजक सह पूर्व सैनिक चालक पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि कई बार पुलिस विभाग और पदाधिकारियों को वेतन एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी अब तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकला है. पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि अपने मांगों को सरकार और पुलिस विभाग तक पहुंचाने के लिए पूरे बिहार से डायल 112 पर तैनात पूर्व सैनिक चालक पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर एकजुट होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. पूर्व सैनिक चालकों की मुख्य मांगों में शामिल हैं,अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में 12% आरक्षण लागू किया जाए. हड़ताल को लेकर आवेदन एसएसपी, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित कार्यालय, सभी थाना, डीसीसी एवं एडीएल डब्ल्यूपीओ दानापुर पटना को भेजा गया है. संगठन ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

